DElEd Entrance Exam 2020 Application Fee Refund
BSEB
Important Dates
- Re-Registration for Payment Refund : 03/02/2022 to 17/02/2022
Application Fee Refund
डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2020 के परीक्षा शुल्क की राशि को ऑनलाइन विधि से उनके बैंक खाते में वापस करने के लिए पूर्व में समिति द्वारा एक पोर्टल तैयार किया गया था जिसमें आवेदन संख्या, रोल नंबर और जन्म तिथि अंकित कर लॉगइन करना था। कतिपय अभ्यर्थी मैंडेटरी फिल्ड में रोल नंबर होने के कारण लॉग इन नहीं कर पा रहे थे। फलस्वरुप मैंडेटरी फील्ड में से रोल नंबर को हटा दिया गया है। अतः अभ्यर्थी अब आवेदन संख्या एवं जन्मतिथि इंट्री कर समिति के वेबसाइट पर उक्त तिथि तक लॉगिन कर सकते हैं
उक्त निर्धारित तिथि के बाद किसी भी माध्यम से परीक्षा शुल्क वापसी हेतु दिए गए आवेदन पर समिति द्वारा विचार नहीं किया जाएगा।
जो पैसा वापसी के लिए पहले आवेदन कर चुके हैं उनको फिर से नहीं करना है।
जो पैसा वापसी के लिए पहले आवेदन कर चुके हैं उनको फिर से नहीं करना है।
BSEB ने शुल्क वापसी का ऑफिसियल नोटिस फिर से जारी किया है, अभ्यर्थी अब शुल्क वापसी के लिए उक्त तिथि तक निचे दिए गये लिंक से फॉर्म भर सकते हैं।

How to Fill Fee Refund
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए - biharboardonline.com
- होम पेज के Grievance पर क्लिक करें।
- उसके बाद D.El.Ed JOINT EXAM 2020, PAYMENT REFUND REGISTRATION पर जाएँ।
- Application No. और Date Of Birth भरकर लॉग इन पर क्लिक करें।
- उसके बाद अपना डिटेल्स ध्यान से भरें, आप केवल एक बार ही डिटेल्स भर सकते हैं।
Important Links | |
PAYMENT REFUND REGISTRATION | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click_Here |
Social Media | |
Telegram | Join |
Join | |
Youtube | |
Faceboook | Like |
Follow |
Comment