
आवेदन सौंपते छात्रनेता दिलखुश ठाकुर
पूर्णिया विश्वविद्यालय सत्र 2018 - 2021 अंतिम सत्र पार्ट-3 का परीक्षा फॉर्म के साथ-साथ सत्र 2019 -2022 पार्ट -2 एवं सत्र 2020 -2023 पार्ट वन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि अभी तक घोषित नहीं की गई है। जिससे छात्र -छात्राओं के चिंता का विषय बनी हुई है। उक्त बातें पूर्णिया विश्वविद्यालय छात्र जदयू नेता दिलखुश ठाकुर ने कही पूर्णिया विश्वविद्यालय कब परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित करेंगे इस बात को लेकर सभी छात्र छात्राएं और असमंजस्य की स्थिति में है छात्र-छात्राओं को आशंका है कि पिछले वर्ष 2020 में लॉकडाउन की वजह से सेशन लेट हो गया था इसलिए इस बार भी सेशन लेट होने की चिंता बनी हुई है, इसमें दिलखुश ठाकुर परीक्षा विभाग से मांग भी किए हैं की 15 दिसंबर से पार्ट थर्ड परीक्षा फॉर्म भरवाया जाए दिसंबर माह तक में पार्ट वन पार्ट टू का परीक्षा फॉर्म भरवा कर जनवरी से परीक्षा लिया जाए।
Social Media | |
Telegram | Join |
Join | |
Youtube | |
Faceboook | Like |
Follow |
Comment