biharstudynews.com says
You want to join with us for the future update?
Telegram Whatsapp
Post Name :

Bihar Board Inter Marksheet and other Certificates 2023, ओरिजिनल मार्कशीट आदि ऐसे मिलेगा

Post Update Date : 16 May 2023 08:17 AM
Post Date : 16 May 2023 08:17 AM
Description : Bihar Board Inter Marksheet and other Certificates 2023

Bihar Board Inter Marksheet and other Certificates 2023

बिहार बोर्ड के द्वारा इंटर का मार्कशीट, प्रोविजनल सर्टिफिकेट, इंलिस्टमेंट सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट आपके +2 स्कूल या कॉलेज में भेज दिया गया है कब और कैसे प्राप्त करना है इसकी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में दी जाएगी। आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ कर सारी जानकारी ले सकते हैं।

Bihar Board Inter Marksheet and other Certificates 2023 कब से मिलेगा?

बिहार बोर्ड के द्वारा इंटर का मार्कशीट, प्रोविजनल सर्टिफिकेट, इंलिस्टमेंट सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट प्लस टू स्कूल और कॉलेजों में भेज दिया गया है।

आप 18 मई 2023 के बाद किसी भी दिन जाकर अपने प्लस टू स्कूल या कॉलेज से मार्कशीट, प्रोविजनल सर्टिफिकेट, इंलिस्टमेंट सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं।

यदि किसी स्कूल, कॉलेज या संस्थान में उक्त तिथि तक मार्कशीट आदि प्राप्त नहीं हुआ है तो आप वहां से मार्कशीट आदि प्राप्त करने की तिथि पूछ लेंगे फिर अपने स्कूल कॉलेज व संस्थान के द्वारा बताए गए तिथि पर कॉलेज जाकर मार्कशीट आदि प्राप्त करेंगे।

Bihar Board Inter Marksheet and other Certificates 2023 कैसे मिलेगा?

आप अपने जिला के DRCC Office (District Registration and Counseling Center) से केवाईपी में रजिस्ट्रेशन करवा कर उसका रसीद का फोटो कॉपी और एडमिट कार्ड के साथ आप अपने प्लस टू स्कूल या कॉलेज में जाकर मार्कशीट आदि प्राप्त कर सकते हैं। मार्कशीट आदि का शुल्क पहले ही ले लिया गया है इसीलिए आपको अलग से इसका कोई शुल्क नहीं देना है लेकिन प्राइवेट कॉलेजों के द्वारा 50 से ₹100 तक मांगा जा सकता है आप अपनी स्वेच्छा से देना चाहे तो दे सकते हैं या फिर मिठाई खिला सकते हैं। मार्कशीट आदि प्राप्त करने के बाद यदि उसका फोटो कॉपी करवा कर उस पर हस्ताक्षर करके एक प्रति जमा करने कहा जाता है तो आप अपने प्लस टू स्कूल या कॉलेज में जमा कर दें। आप ओरिजिनल मार्कशीट जो प्राप्त करेंगे उसे कहीं भी और कभी भी किसी संस्थान या कॉलेज में ओरिजिनल मार्कशीट जमा नहीं करेंगे सभी प्राप्त डॉक्यूमेंट पर लेमिनेशन करवा कर आप अपने पास ही रखेंगे। 

आप उच्चतर शिक्षा प्राप्त करने हेतु जहां भी एडमिशन करवाएंगे वहां पर आपसे ओरिजिनल सीएलसी मांगा जाएगा तो वहां आपको ओरिजिनल सीएलसी देना होगा इससे पूर्व आप सीएलसी का एक प्रति फोटो कॉपी करवा कर अपने पास अवश्य रखें और ओरिजिनल माइग्रेशन भी आपके कॉलेजों के द्वारा रजिस्ट्रेशन के टाइम मांगा जा सकता है तो आप निर्धारित तिथि पर ओरिजिनल माइग्रेशन जमा करेंगे इसके अतिरिक्त मार्कशीट, इंलिस्टमेंट सर्टिफिकेट और प्रोविजनल कार्ड कहीं भी ओरिजिनल नहीं मांगा जाएगा।

Bihar Board Inter Marksheet and other Certificates 2023 प्राप्त करने के बाद SLC/ CLC कैसे प्राप्त करें?

मार्कशीट, प्रोविजनल सर्टिफिकेट, इंलिस्टमेंट सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट प्राप्त करने के पश्चात आप अपने प्लस टू स्कूल या कॉलेज से एसएससी या सीएलसी प्राप्त कर सकते हैं। एसएससी/ एसएससी प्राप्त करने के लिए आपको वहां पर एक फॉर्म दिया जाएगा उसे अच्छी तरीके से भर के लाइब्रेरी का कोई ड्यू है तो उसको क्लियर करके वह फॉर्म काउंटर पर जमा कर दें। यदि पहले से SLC/ CLC बना हुआ होगा तो तुरंत ही दे दिया जाएगा अन्यथा 2 दिन में आपको एसएलसी या सीएलसी प्राप्त कर पाएंगे।

Bihar Board Inter Marksheet and other Certificates 2023 सूचना 

इन्टरमीडिएट परीक्षा सत्र 2021-23 के लिए सूचीकृत छात्र / छात्रा का सूचीकरण प्रमाण पत्र एवं इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 में सम्मिलित छात्र / छात्रा का अंक पत्रादि जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में भेजे जाने तथा वहाँ से +2 स्तर के शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा प्राप्त कर संबंधित छात्र / छात्रा को वितरण कराने के संबंध में आवश्यक सूचना

Bihar Board Inter Marksheet and other Certificates 2023 स्कूल/ कॉलेजों को भेज दिया गया है।

एतद् द्वारा इन्टरमीडिएट परीक्षा सत्र 2021-23 के लिए सूचीकृत एवं इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 में सम्मिलित छात्र / छात्रा, उनके अभिभावक, शिक्षण संस्थान के प्रधान, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि सत्र 2021-23 परीक्षा के लिए सूचीकृत छात्र / छात्रा का सूचीकरण प्रमाण पत्र तथा इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 में सम्मिलित छात्र / छात्रा का अंक पत्र औपबंधिक-सह-प्रव्रजन प्रमाण पत्र एवं क्रॉस लिस्ट (C.T.R.) शिक्षण संस्थानवार समिति द्वारा प्रतिनियुक्त विशेष दूत के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में भेज दिया गया है।

Bihar Board Inter Marksheet and other Certificates 2023 में त्रुटि हो तो क्या करें?

सभी शिक्षण संस्थान के प्रधान को विशेष रूप से सूचित किया जाता है कि इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 में सम्मिलित छात्र / छात्रा का अंक पत्रादि वितरण करने से पूर्व उसका मिलान शिक्षण संस्थान में रक्षित अभिलेख से अवश्य कर लें। मिलान कर लेने के उपरांत यदि किसी छात्र / छात्रा के अंक पत्र में त्रुटिपूर्ण फोटो यथा- किसी दूसरे छात्र-छात्रा / व्यक्ति का फोटो मुद्रित हो अथवा फोटो मुद्रित नहीं हो अथवा अस्पष्ट फोटो मुद्रित हो, तो वैसे अंक पत्र संबंधित छात्र / छात्रा को हस्तगत नहीं कराया जाय। ऐसे त्रुटिपूर्ण अंक पत्र संगत साक्ष्य सहित अपने अग्रसारण पत्र के साथ समिति कार्यालय के अकादमिक भवन अवस्थित संबंधित जिला के परीक्षा प्रशाखा ( उ०मा० ) में दिनांक 25.05.2023 तक अनिवार्य रूप से जमा करना / कराना सुनिश्चित करेंगे, ताकि उसका सुधार करने की कार्रवाई की जा सके। निर्धारित तिथि तक विवरणी जमा नहीं करने की स्थिति में यदि किसी छात्र / छात्रा के अंक पत्र में फोटो संबंधित त्रुटि रह जाती है, तो इस पर विचार नहीं किया जाएगा और इसकी सम्पूर्ण जवाबदेही संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान की होगी।

Important Links
Download Notice Click Here
इंटर पास मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना ₹25000 के लिए अप्लाई Click Here
Part 1 Admission Group
 
 
Click Here
WhatsApp Group Click Here
Telegram Group Click Here
 
Home Page Click Here
Social Media
Telegram Join
Whatsapp Join
Youtube
Faceboook Like
Twitter

Comment

This box is required 🚫
This box is required 🚫
Comment
Active News
Latest News

©Copyright 2021 Bihar Study News - All right reserved. - Designed by Abhinav Kumar