biharstudynews.com says
You want to join with us for the future update?
Telegram Whatsapp
Post Name :

Bihar CET BEd Admit Card Download 2023, यहां से करें डाउनलोड

Post Update Date : 8 Apr 2023 07:43 PM
Post Date : 30 Mar 2023 09:17 AM
Description : Bihar CET BEd Admit Card Download 2023, बिहार B.ed एंट्रेंस एग्जाम 2023 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है इस लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं

Bihar CET BEd Admit Card Download 2023

Bihar CET BEd Admit Card Download 2023: बिहार B.ed में एडमिशन के लिए 8 अप्रैल 2023 को होने वाले एग्जाम का एडमिट कार्ड आज 30 March 2023 को जारी कर दिया गया है। कैसे और किस लिंक से डाउनलोड करना है, इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से दी जाएगी। इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें।


एक आवश्यक सूचना

दो वर्षीय (CET-B.Ed. 2023) की प्रवेश परीक्षा हेतु हाजीपुर नगर परीक्षा केंद्र के लिए आवेदित अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि अपरिहार्य कारणों से पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में परिवर्तन किया गया है। इस कारण पूर्व में जारी प्रवेश पत्र को निरस्त समझा जाय। दिनांक 02.04.2023 से हाजीपुर नगर स्थित केंद्र हेतु अभ्यर्थियों को पुनः प्रवेश पत्र डाउनलोड करना आवश्यक है।

सूचनीय हो कि 02.04.2023 के बाद डाउनलोड किये गये प्रवेश पत्र के अनुसार ही निर्धारित परीक्षा केंद्र पर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।


Bihar CET BEd 2023 Exam date 

बिहार B.ed 2023 का एंट्रेंस एग्जाम 8 अप्रैल 2023 को निर्धारित है आपको बता दें कि इसका ऑनलाइन अप्लाई 20 फरवरी 2023 से 20 मार्च 2023 तक हुआ था। एंट्रेंस एग्जाम बिहार के 11 शहरों में आयोजित की जाएगी।

Bihar CET BEd Admit Card Download 2023 date

बिहार B.ed 2023 की एंट्रेंस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 30 मार्च 2023 को जारी कर दिया गया है। आज 30 मार्च 2023 से आप B.ed एंट्रेंस एग्जाम 2023 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बिहार बीएड एंट्रेंस एग्जाम 8 अप्रैल 2023 को निर्धारित है।

Bihar CET BEd Admit Card Download 2023 Link

Bihar B.Ed entrance exam 2023 का एडमिट कार्ड आज 30 मार्च 2023 को जारी कर दिया गया है आप नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक या फिर ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से एंट्रेंस एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Bihar CET BEd 2023 Syllabus

बिहार बीएड एंट्रेंस एग्जाम 2023 में 5 सब्जेक्ट से कुल 120 क्वेश्चन पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित होगा प्रवेश परीक्षा में आवंटित अंक 120 हैं। जनरल इंग्लिश कंप्रीहेंशन 15 नंबर का, जनरल हिंदी 15 नंबर का, लॉजिकल एंड एनालिटिकल रीजनिंग 25 नंबर का, जनरल अवेयरनेस 40 नंबर का तथा टीचिंग लर्निंग इनवेरामेंट इन स्कूल्स 25 नंबर का पूछा जाएगा। एंट्रेंस एग्जाम ऑफलाइन के माध्यम से ओएमआर सीट पर लिया जाएगा। प्रत्येक क्वेश्चन के लिए 1 अंक निर्धारित है उत्तर सही होने पर एक अंक दिया जाएगा और गलत होने पर कोई अंक नहीं काटा जाएगा मतलब की नेगेटिव मार्किंग नहीं है।

Logical & Analytical Reasoning

  • Statement and Arguments
  • Situation Reaction Tests
  • Cause and Effect, Analytical Reasoning
  • Statement and Courses of Action
  • Punch lines
  • Syllogism
  • Statement and Conclusions
  • Statement and Assumptions
  • Deriving Conclusion
  • Assertion and Reason
  • Question-related to social Issue


General Hindi

  • संधि/समास
  • मुहावरों और लोकोक्तियाँ/कहावतें
  • गद्यांश
  • रिक्त स्थान की पूर्ति
  • व्याकरण
  • उपसर्ग और प्रत्यय
  • रस/छन्द/अलंकार, पर्यायवाची/विपरीतार्थक शब्द
  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
  • पर्यायवाची/ विपरीतार्थक


General English Comprehension

  • Antonyms/Synonyms
  • Idioms & Phrases
  • Fill in the Blanks
  • Spelling Error
  • One-word Substitution


General Awareness

  • History
  • Geography
  • Polity
  • General Science
  • Five-year plan
  • Current Affairs
  • Other Miscellaneous Questions


Teaching-learning environment in School

  • Management of physical Resources in School – Need & Effect.
  • Students Related Issues; Teacher Students relationship, Motivation, Discipline, Leadership, etc.
  • Teaching and Learning Process; Ideal teacher, Effective Teaching, Handling of Students, Classroom Communication, etc.
  • Curricular and Extra-Curricular Activities.
  • Management of Human Resources in School – Principal, Teachers, and Non – Teaching Staffs.
  • Physical Environment: Elements of Positive Learning Environment.


Bihar CET BEd 2023 Minimum Qualifying Marks

B.Ed एंट्रेंस एग्जाम 2023 में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम प्राप्तांक जनरल केटेगरी के लिए 35 परसेंट अर्थात 42 अंक होना चाहिए, वही एससी, एसटी, बीसी, इबीसी, डब्ल्यूबीसी, ईडब्ल्यूएस को उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम प्राप्तांक 30 परसेंट अर्थात 36 अंक निर्धारित है।

Bihar CET BEd Admit Card Download 2023, How to Download?

बिहार बीएड एंट्रेंस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड इस तरह से डाउनलोड करें।

1. इंपोर्टेंट लिंक्स या फिर ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड एडमिट कार्ड वाले लिंक पर क्लिक करें।

2. फिर साइन इन पर क्लिक करें।

3. ईमेल आईडी और पासवर्ड देकर साइन इन करें। साइन इन करने का दूसरा तरीका भी दिया गया है आप नीचे दिए गए डाउनलोड एडमिट कार्ड फ्रॉम व्हाट्सएप लिंक पर क्लिक करें, फिर एक मैसेज भेजने का ऑप्शन आएगा उस पर मैसेज भेजने के बाद आपको एक लिंक आएगा उस लिंक पर क्लिक करने पर डायरेक्ट लॉगइन हो जाएंगे। ध्यान दें रजिस्टर नंबर से ही मैसेज भेजना है।

4. आपका प्रोफाइल खुल जाएगा वहां पर लास्ट वाला ऑप्शन एडमिट कार्ड का दिखेगा वहां से क्लिक करके एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

5. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद आप हार्ड कॉपी पर प्रिंट जरूर निकलवा ले और सेंटर पर एडमिट कार्ड के साथ कोई एक अन्य जन्मतिथि और फोटो से संबंधित (आईडी प्रूफ) प्रमाण पत्र जरूर लेकर जाएं।

6. एडमिट कार्ड में दिए गए निर्देशों को ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ें।

Important Links
Download Answer Key 2023 Click Here
Download Admit Card Click Here
 
Download Admit Card from WhatsApp Link (Register Number) Click Here
How to Download? Click Here 
Main Post Click Here
Download Exam Notice Click Here
Official Website
 
Click Here
 
 
Social Media
Telegram Join
Whatsapp Join
Youtube
Faceboook Like
Twitter

Comment

This box is required 🚫
This box is required 🚫
Comment
Active News
Latest News

©Copyright 2021 Bihar Study News - All right reserved. - Designed by Abhinav Kumar