biharstudynews.com says
You want to join with us for the future update?
Telegram Whatsapp
Post Name :

Bihar DElEd Entrance Exam 2023 Admit Card and Exam Date, डीएलएड एंट्रेंस एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी

Post Update Date : 28 May 2023 08:37 PM
Post Date : 18 May 2023 01:11 PM
Description : Bihar DElEd Entrance Exam 2023 Admit Card and Exam Date

बिहार D.El.Ed एंट्रेंस एग्जाम 2023 का एग्जाम डेट और एडमिट कार्ड डाउनलोड होने का डेट जारी कर दिया गया है, जो भी स्टूडेंट्स इस बार D.El.Ed एंट्रेंस एग्जाम के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरे हैं वह निर्धारित तिथि तक एडमिट कार्ड डाउनलोड करके निर्धारित तिथि से अपना एग्जाम देंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड होने का लिंक एडमिट कार्ड जारी होने के बाद दे दिया जाएगा एग्जाम डेट का नोटिस नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से देख सकते हैं.

Important Date
  • Online Apply: 25 January 2023 to 27 February 2023
  • Download Admit Card: 27 May 2023
  • Exam Date 05 June 2023 to 15 June 2023

प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (डी0एल0एड0) पाठ्यक्रम (सत्र 2023-25) में नामांकन हेतु ऑनलाईन (CBT) विधि से आयोजित होने वाली डी0एल0एड0 संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2023 का प्रवेश-पत्र निर्गत करने तथा परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों, उनके अभिभावकों, संबंधित जिला पदाधिकारियों / जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं अन्य संबंधितों के लिए परीक्षा संबंधी आवश्यक सूचना

एतद् द्वारा डी०एल०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2023 में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों तथा उनके अभिभावकों, संबंधित जिला पदाधिकारियों, संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं सभी संबंधितों को सूचित किया जाता है कि डी०एल०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2023 दिनांक 05.06.2023 से 15.06.2023 के बीच बिहार राज्य के विभिन्न जिला मुख्यालयों  में स्थित परीक्षा केन्द्रों पर दो पाली में आयोजित किया जाना संभावित है, जिसका कार्यक्रम निम्नवत् है:-

पाली प्रथम पाली द्वितीय पाली
Reporting Time पूर्वाह्न 08:30 बजे अपराह्न 01:30 बजे
Gate Closing Time पूर्वाह्न 09:30 बजे अपराह्न 02:30 बजे
Test Time पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 12:30 बजे तक अपराह्न 03:00 बजे से 05:30 बजे तक

2. डी0एल0एड0 संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2023 में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थी दिनांक 27.05.2023 के पूर्वाहन से अपने अपराह्न 05:30 बजे तक यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड का उपयोग कर समिति की वेबसाईट पर उपलब्ध लिंक (Link) "D.El.Ed. Joint Entrance Test Admit Card 2023" से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करेंगे। इसके अलावे अन्य माध्यम से प्रवेश पत्र उपलब्ध नहीं हो सकेगा।


3. उक्त परीक्षा के लिए निर्गत प्रवेश पत्र में परीक्षा केन्द्र का नाम, परीक्षा की तिथि, परीक्षा का समय, परीक्षा केन्द्र पर पहुँचने का समय, परीक्षा केन्द्र का गेट बन्द होने का समय आदि का विवरण अंकित रहेगा।


4. अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में अथवा प्रवेश-पत्र से संबंधित अन्य किसी प्रकार की कठिनाई हो तो संबंधित अभ्यर्थी E-mail Id एवं फोन नं.:-06352601288, 6352602387, 06352602343 तथा 06352602197 पर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।


5. अभ्यर्थी परीक्षा की तिथि के कम से कम एक दिन पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र का Location ज्ञात कर लें, ताकि परीक्षा तिथि के दिन परीक्षा केन्द्र पर ससमय पहुँचने में कोई कठिनाई न हो।


6. दिव्यांगजन अभ्यर्थियों को श्रुतिलेखक की सुविधा सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के पत्रांक- F.No. 16-110/2003-DD III दिनांक 26.02.2013 एवं पत्रांक F. No. 29- 6/2019-DD III दिनांक 10.08.2022 द्वारा संसूचित प्रावधान के आलोक में वैसे दिव्यांग परीक्षार्थियों को जो स्वयं से लिखने में असमर्थ हैं, उनके अनुरोध के आधार पर श्रुतिलेखक उपलब्ध कराया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त यह भी प्रावधान है कि दिव्यांग अभ्यर्थीगण अपना श्रुतिलेखक भी ला सकते हैं। श्रुतिलेखक की सुविधा उपलब्ध कराने एवं अन्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सम्बंधित जिला पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा केन्द्राधीक्षक / सेन्टर मैनेजर को सूचित किया जा चुका है।

श्रुतिलेखक की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दिव्यांगजन को परीक्षा प्रारम्भ होने के एक सप्ताह पूर्व संबंधित जिला शिक्षा | पदाधिकारी को आवेदन देना होगा।


7. अभ्यर्थियों को इस ऑनलाईन परीक्षा के पूर्व अभ्यास हेतु एक URL/LINK (Mock Test) बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पोर्टल पर दिनांक 27.05.2023 से उपलब्ध रहेगा, जिसके लिए Iser ID एवं पासवर्ड की आवश्यकता नहीं होगी


8. डी0एल0एड0 संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2023 हेतु परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक निदेश:-

(i) सभी अभ्यर्थी प्रवेश पत्र के साथ दिये गये अनुदेश (Instructions) का अध्ययन आवश्यक रूप से तथा सावधानीपूर्वक 

करेंगे तथा अनुदेश में दिये गये निर्देशों का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।

(ii) आवेदन के साथ अपलोड किये गये फोटो की पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो को मूल प्रवेश-पत्र के निर्धारित स्थान पर चिपकाकर साथ में लाएँगे, जिसे परीक्षा कक्ष में वीक्षक को जमा करना होगा। मूल प्रवेश-पत्र की छायाप्रति अभ्यर्थी अपने पास सुरक्षित रखेंगे।

(iii) अभ्यर्थी को वैध और मूल फोटो पहचान-पत्र यथा निर्वाचन पहचान-पत्र / आधार कार्ड / फोटो युक्त बैंक पासबुक / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस, फोटो युक्त राशन कार्ड या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य फोटो युक्त पहचान पत्र में से कोई एक की मूल प्रति एवं छायाप्रति साथ में लाना आवश्यक है।

(iv) प्रवेश-पत्र पर बिना फोटो चिपकाये और बिना वैध फोटो पहचान-पत्र के अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जायेगी।

(v) प्रवेश-पत्र पर अंकित तिथि, स्थान एवं समय पर अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होंगे। निर्धारित समय पर परीक्षा केन्द्र का गेट बन्द हो जाने पर अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी।

(vi) अभ्यर्थी अपने साथ लेखन सामग्री यथा-पेंसिल और बॉल प्वॉयन्ट पेन अवश्य लाएँगे। कोई भी रफ पेपर एवं अन्य सामग्री लाना वर्जित होगा।

(vii) परीक्षा कम्प्यूटर आधारित पद्धति पर होगी। अभ्यर्थी को User Name और Password, जो कि परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारंभ के 10 मिनट पूर्व सभी अभ्यर्थियों को आवंटित किए जाएँगे, को कम्प्यूटर पर डालने के बाद परीक्षा आरंभ होगी।

(viii) प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 (एक) अंक देय होगा ।

(ix) पुस्तक, नोट बुक, कैलकुलेटर, कैलकुलेटर घड़ी, पेजर्स, मेमोरी युक्त सेल फोन किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स, इयर फोन या रिकॉडिंग यंत्र इत्यादि परीक्षा भवन में ले जाना सर्वथा वर्जित है। कोई भी अभ्यर्थी इस प्रकार के अवैध सामग्री एवं परीक्षा भवन में निषिद्ध साधनों के रखने, प्रयोग करने, गलत हरकत या गलत आचरण करने या किसी से मदद लेते या देते पाये जाने पर उन्हें परीक्षा केन्द्र से निष्कासित / अयोग्य घोषित करते हुए उनके विरूद्ध अन्य सुसंगत कार्रवाई की जायेगी।

(x) परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहन कर परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश करना वर्जित रहेगा। परीक्षार्थी जूता-मोजा की जगह चप्पल पहन कर ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करेंगे।

(xi) प्रवेश-पत्र में अंकित परीक्षा केन्द्र, परीक्षा तिथि, समय आदि में परिवर्तन का दावा मान्य नहीं होगा।

(xii) प्रवेश-पत्र के विहित स्थान पर वीक्षक के समक्ष अभ्यर्थी को अपना हस्ताक्षर करना अनिवार्य है।

(xiii) जबतक परीक्षा की अवधि समाप्त नहीं हो जाती है, तब तक किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा-कक्ष छोड़कर चले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

(xiv) परीक्षा कक्ष में सभी अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक (Biometric) उपस्थिति दर्ज करायी जायेगी बायोमेट्रिक (Biometric) उपस्थिति के अन्तर्गत सभी अभ्यर्थियों को बाएँ हाथ के अंगूठे का निशान दर्ज करना होगा। साथ ही सभी अभ्यर्थियों का वेब फोटो (Web Photo ) भी लिया जायेगा। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का नामांकन के वक्त परीक्षा कक्ष में लिये गये बायोमेट्रिक (Biometric) उपस्थिति से मिलान कराया जायेगा। (xv) अभ्यर्थी को अपने अंगुलियों पर मेंहदी, स्याही, रंग, नेलपॉलिश इत्यादि लगाना पूर्णतया प्रतिबंधित है, जिससे  कि बायोमेट्रिक (Biometric) उपस्थिति दर्ज करने में कोई कठिनाई न हो।


9. कोविड-19 से संबंधित निर्देश :-

(i) अभ्यर्थी को भारत सरकार, गृह मंत्रालय एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के कोविड-19 से संबंधित अद्यतन निदेशों का पालन करना अनिवार्य होगा।

(ii) अभ्यर्थी को अपने साथ फेस मास्क, व्यक्तिगत हैड सैनिटाइजर (50ml), बॉल प्वॉइंट पेन और परीक्षा संबंधी दस्तावेज (प्रवेश-पत्र, फोटो परिचय पत्र आदि) लेकर आना आवश्यक है। कोई दूसरी वस्तु लब / भवन में लाने की अनुमति नहीं है।

(iii) कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि सामाजिक दूरी बनाये रखते हुये मास्क लगाकर

तथा हाथ को सैनिटाइज करते हुए ही यात्रा करें एवं परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होवें।

(iv) रजिस्ट्रेशन डेस्क पर अभ्यर्थी के हाथों को सैनिटाइज किया जायेगा।

(v) अभ्यर्थी की गतिविधियों एवं परीक्षा की सम्पूर्ण प्रक्रिया की सी०सी०टी०वी० कैमरे द्वारा लगातार रिकॉर्ड किया जायेगा।


Important Links
Download Admit Card Click Here || Link 2 || Link 3
How to Download Admit Card? Click Here
Mock Test Click Here
Join Whatsapp Group Click Here
Download Admit Card Notice Click Here
Download Exam Date Notice Click Here
Official Website Click Here
Social Media
Telegram Join
Whatsapp Join
Youtube
Faceboook Like
Twitter

Comment

This box is required 🚫
This box is required 🚫
Comment
Active News
Latest News

©Copyright 2021 Bihar Study News - All right reserved. - Designed by Abhinav Kumar