Bihar Polytechnic and Paramedical Admission Form 2023 Online Apply
- Application Begin : 22 April 2023
- Last Date for Apply Online :
16 May 202322 May 2023 - Pay Exam Fee Last Date : 23 May 2023
- Correction Last Date : 24 May 2023 to 25 May 2023
- Admit Card for Entrance Exam: 14 June 2023
- Exam Date:
- PE: 24 June 2023
- PM/ PMM: 25 June 2023
डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा -2023
[ पॉलिटेकनिक (अभियंत्रण ) / पारा मेडिकल (माध्यमिक स्तरीय) / पारा मेडिकल (इंटरमीडिएट स्तरीय ) ]
निम्नांकित पाठ्यक्रम समूहों में नामांकन हेतु आयोजत की जाने वाली डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा [DCECE | (PE/PMM/PMM)]-2023 में सम्मिलित होने के लिये निर्धारित प्रपत्रों में Online आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं :-
(क) (i) पॉलिटेकनिक (अभियंत्रण) पाठ्यक्रम समूह (PE): बिहार राज्य के अंतर्गत राजकीय / निजी पॉलिटेकनिक संस्थानों के अभियंत्रण डिप्लोमा पाठ्यक्रमों
(ii) पारा मेडिकल (माध्यमिक स्तरीय) पाठ्यक्रम समूह (PMM): बिहार सरकार के विभिन्न अस्पतालों / संस्थानों के पारा मेडिकल ड्रेसर पाठ्यक्रम
(iii) पारा मेडिकल (इंटरमीडिएट स्तरीय) पाठ्यक्रम समूह (PM): बिहार राज्य के विभिन्न राजकीय / निजी अस्पतालों / संस्थानों के पारा मेडिकल पाठ्यक्रम।
(ख) पॉलिटेकनिक (अभियंत्रण) पाठ्यक्रमों के लिये विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, बिहार सरकार द्वारा विनिर्दिष्ट योग्यता सम्बन्धी अभातशिप (AICTE) के बन्धेज लागू होंगे।
(ग) पारा मेडिकल [ PM] (इंटरमीडिएट स्तरीय नर्सिंग पाठ्यक्रमों के लिये स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार द्वारा विनिर्दिष्ट अर्हता सम्बन्धी नर्सिंग कॉउंसिल ऑफ इंडिया के बंधेज लागू होंगे।
2. पर्षद के Website: पर DCECE (PE/PMM/PM)-2023 की उपलब्ध विवरण पुस्तिका में अभ्यर्थियों के लिए योग्यता / अर्हता/ संस्थानों पाठ्यक्रमों से सम्बन्धित विस्तृत विवरण एवं आवश्यक निर्देशों को देखा जा सकता है।
आवेदन प्रपत्र, विवरण पुस्तिका एवं परीक्षा शुल्क DCECE (PE/PMM/PM)- 2023 में सम्मिलित होनेवाले अभ्यर्थी विवरण पुस्तिका (Prospectus) पर्षद के Website से Download कर प्राप्त कर सकते हैं। Online आवेदन भरने हेतु अभ्यर्थी पर्षद के उक्त वेबसाईट पर जा कर "Online Application Portal of DCECE (PE/PMM/PM)-2023" Link पर Click कर "Apply Online" button पर click करें। इसके उपरान्त आवेदन प्रपत्र भरने हेतु जो निर्देश (Instruction) दिखेगा, उसे अभ्यर्थी अच्छी तरह पढ़ एवं समझ लें।
i. Step-One (Registration):
इस परीक्षा हेतु Registration (निबंधन) के लिए सारी सूचनाएँ (Information) Step-1 के अंतर्गत कम्प्यूटर के स्क्रीन पर दिखने वाले आवेदन प्रपत्र में सही-सही अभ्यर्थी द्वारा भरना होगा। अभ्यर्थी Registration करने के समय यह ध्यान रखें कि वे अपना ही email ID एवं Mobile No. का इस्तेमाल कर रहें हों, क्योंकि Registration से संबंधित सभी सूचनाएं उसी email ID एवं Mobile No. पर भेजा जाएगा। अभ्यर्थी द्वारा दिये गये Mobile No. एवं email ID को सत्यापित करने हेतु उक्त दोनों पर अलग-अलग सत्यापन कोड (Verification Code) भेजा जाएगा, जिसे अभ्यर्थी द्वारा Registration करने के क्रम में सत्यापन कोड (Verification Code) डालकर सत्यापित करना होगा। Mobile No. एवं email ID के सत्यापन के बाद सफलतापूर्वक Registration हो जाने के उपरांत किसी भी परिस्थिति में Mobile No. एवं email ID का बदलाव नहीं किया जाएगा। सफलतापूर्वक Registration हो जाने के बाद अभ्यर्थी के Registered Mobile No. एवं email ID पर सफलतापूर्वक Registration हो जाने की सूचना प्राप्त होगी। इसके बाद अभ्यर्थी आवेदन को पूर्ण रूप से Online भर कर जमा करने हेतु अपने Account में login करेंगे जिसके लिए वे अपना Registered email ID तथा Regisration के क्रम में दिये गये Password को डालकर "Sign In" बटन पर click करें तथा आगे की प्रक्रिया को पूरा करें। Registration के क्रम में अभ्यर्थी अपने द्वारा दिये गये Password को गोपनीय रखें अन्यथा पर्षद किसी भी तरह की परेशानी के लिए उत्तरदायी नहीं होगा। अभ्यर्थी के द्वारा दिया गया email ID ही उनका User Name होगा।
ii. Step-Two (Personal Information) :
सफलतापूर्वक Registration कर पुनः अपने Account में Login करने के उपरान्त कम्प्यूटर स्क्रॉन पर Personal Information संबंधित required entries पूरी तरह भरें एवं Submit & Continue बटन पर Click करें।
iii. Step-Three (Upload Photo & Signature) :
Personal Information भरने के बाद अभ्यर्थी अपना उच्च कंट्रास्ट का रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो एवं अपना हिन्दी एवं अंग्रेजी में हस्ताक्षर कर कम्प्यूटर स्क्रीन में दिये गये निर्देश के अनुसार Scan कर निर्धारित स्थान पर Upload करें फोटो Placard के साथ (जिस पर आवेदक का नाम तथा फोटो खिंचवाने की तिथि अंकित हो) खिंचवाया हुआ ही प्रयोग में लाना आवश्यक है। निर्धारित स्थान पर फोटो एवं हस्ताक्षर Upload करने के बाद Submit & Continue बटन पर Click करें।
iv. Step-Four (Educational Information) :
Scan किया हुआ फोटो एवं हस्ताक्षर Upload करने के बाद अभ्यर्थी अपनी शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धी सूचनाओं (Educational Information) को कम्प्यूटर स्क्रीन पर आवश्यकतानुसार भर कर Submit & Continue बटन पर Click करें।
v. Step-Five (Application Preview) :
Educational Information भरने के बाद अभ्यर्थी अपने द्वारा दी गई सूचनाओं को अच्छी तरह जांच लें। यदि जांच के क्रम में Step-Two Step Three एवं Step-Four में दो गर्यो सूचना गलत पाई जाती है तो अभ्यर्थी अपने उस सूचना को Back to Edit बटन पर Click कर अपने Information को सुधार कर Submit & Continue बटन पर Click करें, ताकि आपके द्वारा पुनः दिये गये सूचनाएँ Update हो सकें।
भरे गए आवेदन प्रपत्र के Preview में सारी सूचनाएं सही है तो अपना Declaration देकर Confirm & Submit बटन पर Click करें, ताकि अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क जमा कर सकें।
vi. Step-Six (Payment of Examination Fee):
अभ्यर्थी द्वारा भरी गयी सारी प्रविष्टियों के Preview को देखकर Submit करने के बाद Proceed to Payment बटन पर Click कर कंम्प्यूटर स्क्रीन पर परीक्षा शुल्क भरने के निर्देश के अनुसार Payment की प्रक्रिया को पूरी करें जमा किये गये परीक्षा शुल्क को लौटाया नहीं जायेगा।
a. Online Payment अगर अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क का भुगतान Online यथा क्रेडिट कार्ड अथवा डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग अथवा UPI के माध्यम से करना चाहते हैं तो वे कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिख रहे Payment Mode से Online Option को Select कर क्रेडिट कार्ड अथवा डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग अथवा UPI के माध्यम से करें। परीक्षा शुल्क जमा करने पर उसमें लगने वाली अतिरिक्त राशि (Processing Charge) का भुगतान अभ्यर्थी को ही करना पड़ेगा ।
b. उपरोक्त विधि से परीक्षा शुल्क का भुगतान से संबंधित आवश्यक विवरणी निम्नवत् है:
(क) किसी एक पाठ्यक्रम समूह के लिये जो अभ्यर्थी सामान्य / पिछड़ा वर्ग / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के हो उनको 750/- (सात) सौ पचास) रुपये की राशि परीक्षा शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विकलांग (DQ) कोटि के लिए परीक्षा शुल्क 480/- (चार सौ अस्सी) रुपये की राशि परीक्षा शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा।
(ख) किन्ही दो पाठ्यक्रम समूहों के लिये जो अभ्यर्थी सामान्य / पिछड़ा वर्ग अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के हो उनको 850/- (आठ सौ पचास) रुपये की राशि परीक्षा शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विकलांग (DQ) कोटि के लिए परीक्षा शुल्क 530/- (पाँच सौ तास) रुपये की राशि परीक्षा शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा ।
(ग) सभी तीन पाठ्यक्रम समूहों के लिये जो अभ्यर्थी सामान्य / पिछड़ा वर्ग अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के हो उनको 950/- (नौ सौ पचास) रुपये की राशि परीक्षा शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विकलांग (DQ) कोटि के लिए परीक्षा शुल्क 630/- (छः सौ तीस रुपये की राशि परीक्षा शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा ।
vii. Step Seven (Download Part A & Part-B):
पर्षद द्वारा निर्धारित तिथि एवं समय तक भुगतान करने के बाद अभ्यर्थी अपने द्वारा भरे गये आवेदन प्रपत्र की Hard Copy (Part A एवं Part - B) Download कर Print निकाल अपने पास सुरक्षित रख लें क्योंकि उसमें आपके द्वारा भरी गई सारी प्रविष्टियों एवं पर्षद द्वारा उपलब्ध कराया गया Registration No. होगा, जिसका उपयोग कॉउन्सेलिंग के समय या भविष्य में आपके द्वारा किया जा सकता है।
नोट : (a) Download किये गये आवेदन प्रपत्र की Hard Copy (Part A एवं Part- B) को पर्षद कार्यालय में भेजने की आवश्यकता नहीं है। इस प्रपत्र को कॉउन्सलिंग के समय पर्षद को उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा, इसलिए अभ्यर्थी इस प्रपत्र को सुरक्षित रख लें।
(b) उपरोक्त सारी प्रक्रियाओं को पूरी करने के बाद अन्तिम रूप से Online Application Form Submit करने के बाद Application Form में परिवर्तन / संशोधन का प्रावधान नहीं है।
(c) अभ्यर्थी कृपया नोट कर लें कि Application Form के Submission के बाद इसे न तो Withdraw किया जा सकेगा और न ही जमा किये गये परीक्षा शुल्क को लौटाने का अनुरोध ही स्वीकार किया जायेगा।
(d) इन्टरनेट या पोस्टल या बैंकिंग व्यवधान के लिए पर्षद उत्तरदायी नहीं होगा। अतः अभ्यर्थी अंतिम तिथियों का इंतजार नहीं करेंगे एवं उसके पूर्व सभी प्रक्रिया पूरी कर लेंगे।
3. (i) यदि अभ्यर्थी को Online Application Form भरने के उपरांत पता चलता है कि आवेदन पत्र भरने में कोई सूचना / फोटो / हस्ताक्षर Upload करने में गलती हुई है तो उसे सुधार करने हेतु Edit करने का मौका दिनांक 18.05.2023 से दिनांक 20.05.2023 तक दिया जाएगा।
(ii) Online Application Form में सुधार (Edit) केवल वैसे अभ्यर्थी ही कर सकते हैं, जिन्होंने निर्धारित तिथि तक अपना Online Application Form पूर्ण रूप से भर का सफलतापूर्वक परीक्षा शुल्क जमा कर दिया हो।
(iii) अभ्यर्थी अपने Online Application Form में सुधार (Edit) करने हेतु Application के Home Page पर जाकर Sign In button को Click कर अपने email ID एवं Password को डालें एवं Submit बटन पर Click कर अपने Account में Login करें तथा आवश्यक सुधार कर Submit & Continue बटन पर Click करें, ताकि आपके द्वारा Edit किये गए Entries Update हो सके एवं पुनः Edited आवेदन प्रपत्र की Hard Copy (Part- A एवं Part-B) Download कर Print निकाल अपने पास सुरक्षित रख लें।
4. डी.सी.ई.सी. ई. - 2023 से सम्बन्धित महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :-
(i) Online Registration Starting Date: 22.04.2023
(ii) Online Registration Closing Date: 16.05.2023
(iii) Last date of payment through Net Banking / Debit Card / Credit Card/UPI and submission of the Online Application Form of Registered Candidate.: 17.05.2023
(iv) Online Editing of Application Form: 18.05.2023 to 20.05.2023
(v).Uploading of Online Admit Card: यथासमय सूचित किया जायेगा।
(vi) Proposed date of Examination: यथासमय सूचित किया जायेगा।
5. अपूर्ण रूप से भरा गया Online आवेदन अस्वीकृत कर दिया जायेगा।
6. आयु सीमा
(i) पॉलिटेकनिक अभियंत्रण (PE] माध्यमिक स्तरीय पाठ्यक्रम समूहों के लिए न्यूनत्तम अथवा अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं है।
(ii) पारा मेडिकल [PMM] माध्यमिक स्तरीय समूह के लिये दिनांक 31.12.2023 को आवेदक की आयु न्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिये।
(iii) पारा मेडिकल (PM) इंटरमीडिएट स्तरीय पाठ्यक्रम समूहों के अन्तर्गत जी.एन.एम. नर्सिंग (ग्रेड-ए नर्सिंग) पाठ्यक्रम के लिये दिनांक 31.12.2023 को न्यूनतम आयु 17 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष होगी। ए.एन.एम. नर्सिंग पाठ्यक्रम के लिए भी न्यूनतम 17 वर्ष और अधिकत्तम आयु सीमा नर्सिंग कॉउंसिल ऑफ इंडिया के प्रावधान के अनुसार 35 वर्ष निर्धारित है। इस पाठ्यक्रम समूह के अन्य पाठ्यक्रमों के लिये दिनांक 31.12.2023 को न्यूनतम आयु 17 वर्ष एवं अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिये।
7. शैक्षणिक तथा आवासीय अर्हताओं तथा अन्य नियमों शर्तों के लिए इस बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (डी.सी.ई.सी.ई.)-2023 की विवरण पुस्तिका जो बी.सी.ई.सी. ई. बोर्ड के वेबसाईट पर उपलब्ध है, को देखें ।
- For any One Group
- General / BC/ EBC : ₹750/-
- SC / ST/ PH: ₹480/-
- For any Two Group
- General / BC/ EBC : ₹850/-
- SC / ST/ PH:₹530/-
- For all Three Group
- General / BC/ EBC : ₹950/-
- SC / ST/ PH:₹630/-
- Pay the Exam Fee Through Online Fee Mode Only
- For PE: No min and max age Limit.
- For PMM (Matric Level): Min age 15 years and max age 30 years.
- For PM (Inter Level): Min age 17 years and max age 35 years.
- Age Relaxation Extra as per Govt Rules.

PE
पाठ्यक्रम: अभियंत्रण (तीन वर्षीय)
शैक्षणिक योग्यता (क) बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित माध्यमिक परीक्षा अथवा समकक्ष दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण
(ख) जो आवेदक वर्ष 2023 की माध्यमिक परीक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं वे भी पॉलिटेकनिक अभियंत्रण पाठ्यक्रम के लिए योग्यता प्राप्त हैं, किन्तु इस परीक्षा के आधार पर प्रथम कॉउन्सेलिंग प्रारम्भ होने की तिथि तक उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
नोट: विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग द्वारा विनिर्दिष्ट, शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धी आभातशिप (AICTE) के अन्य बन्धेज लागू किया जा सकता है।
PMM
पाठ्यक्रम: ड्रेसर (परिधापक)
शैक्षणिक योग्यता: माध्यमिक परीक्षा / सी.बी.एस.ई. आई.सी.एस.ई. से दसवीं या अन्य समकक्ष परीक्षा में विज्ञान विषय एवं अंग्रेजी के साथ उत्तीर्ण। जो आवेदक वर्ष 2023 की माध्यमिक परीक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं वे भी इस प्रतियोगिता परीक्षा के लिए योग्यता प्राप्त हैं, किन्तु इस प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर मेधासूची प्रकाशन की तिथि तक उनका उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
PM
पाठ्यक्रम
(i) डिप्लोमा इन फार्मेसी (भारतीय भैषज्य परिषद की मान्यता संस्थान को प्राप्त होने की स्थिति में ही नामांकन किया जायेगा)।
(ii) सैनिटरी इन्सपेक्टर (स्वच्छता निरीक्षक)।
(iii) ऑफलमिक असिस्टेंट (चक्षु सहायक)।
(iv) ओ.टी. असिस्टेंट (शल्य गृह सहायक)
(v) लेबोरेट्री टेकनीशियन (प्रयोगशाला प्रावैधिक)
(vi) एक्स-रे टेकनीशियन (एक्स रे प्रावैधिक)
(vii) ऑरथोटिक एवं प्रोस्थेटिक सहायक।
(viii) स्टाफ ग्रेड 'ए' नर्सिंग कोर्स (केवल महिलाओं के लिये)।
(ix) ए.एन.एम. (नर्सिंग) कोर्स (केवल महिलाओं के लिए)।
(x) डेन्टल मैकेनिक्स
(xi) डेन्टल हाइनिस्टा
शैक्षणिक योग्यता:
(क) डिप्लोमा इन फार्मेसी के लिए इन्टरमीडिएट साइन्स या अन्य समकक्ष परीक्षा में भौतिकी, रसायन शास्त्र एवं अंग्रेजी के अतिरिक्त गणित या जीव विज्ञान में उत्तीर्ण।
(ख) (i) बी.एन.एम. (ग्रेड- A जेनरल नर्सिंग एण्ड मिडवाइफरी) कोर्स, जो केवल महिलाओं को उपलब्ध होगा, के लिये 10+2 122 विज्ञान विषयों (भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान) में कम से कम 40% प्राप्तांकों एवं अंग्रेजी विषय के साथ उत्तीर्ण अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को न्यूनत्तम प्राप्तांक में 5% की छूट होगी।
(ii) जिन अभ्यर्थियों ने 10-2 इन्टरमीडिएट वोकेशनल नर्सिंग कोर्स, नर्सिंग कॉउन्सिल ऑफ इन्डिया द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से 40% प्राप्तांकों के साथ उत्तीर्ण किया है, वे भी जी.एन.एम. नर्सिंग कोर्स में नामांकन हेतु उम्मीदवारी के योग्य होंगे।
(iii) ए.एन.एम. पाठ्यक्रम उत्तीर्ण वैसी अभ्यर्थी जिन्होंने 10+2 / इन्टरमीडिएट परीक्षा 40% प्राप्तांकों के साथ उत्तीर्ण कर लिया है ये भी इस पाठ्यक्रम में नामांकन हेतु उम्मीदवारों के योग्य होंगे।
(ग) ए.एन.एम. (नर्सिंग) कोर्स, जो केवल महिलाओं के लिए उपलब्ध होगा, के लिए केवल 10+2/ इन्टरमीडिएट परीक्षा 40% प्राप्तांकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। ए.एन.एम. कोर्स के लिए 10+2 / इन्टरमीडिएट की परीक्षा में अंग्रेजी विषय अवश्य होना चाहिए।
(घ) शेष पाठ्यक्रमों के लिए जो आवेदक 2 इन्टरमीडिएट साईन्स या अन्य समकक्ष परीक्षा में भौतिकी, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान एवं अंग्रेजी में उत्तीर्ण हों वे इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। ऑप्थेल्मिक सहायक पाठ्यक्रम के लिए इन्टरमिडिएट विज्ञान अथवा समकक्ष में भौतिक विज्ञान, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान और अंग्रेजी विषय के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा।
(ड•) डेंटल मेकेनिक्स एवं डेंटल हाइजिनिष्ट कोर्स में नामांकन हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के अन्तर्गत भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान एवं अंग्रेजी विषयों के साथ 10+2 / इन्टरमीडिएट साइन्स उत्तीर्ण।
(च) जो आवेदक वर्ष 2023 की 10+2 / इन्टरमीडिएट परीक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं वे भी इस प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पात्रता प्राप्त हैं, किन्तु इस प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर मेधासूची प्रकाशन तक उनका उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
Important Instructions For Candidates Before Applying Online
Keep the following items in your hand before applying:
1. Candidate should have its own valid Email id / Mobile number
2. Scanned / soft copy passport size photograph (Less than 100KB)
3. Scanned / soft copy of Hindi & English signature (Less than 100KB)
4. Aadhar Card (if available)
5. Credit card / ATM-cum-Debit card / Net banking / UPI (any of one).
आवेदन करने से पहले निम्नलिखित को अपने हाथ में रखें:
1. उम्मीदवार के पास अपना वैध ईमेल आईडी / मोबाइल नंबर होना चाहिए
2. स्कैन की गई / सॉफ्ट कॉपी पासपोर्ट साइज फोटो (100 केबी से कम)
3. हिंदी और अंग्रेजी हस्ताक्षर की स्कैन / सॉफ्ट कॉपी (100 केबी से कम)
4. आधार कार्ड (यदि उपलब्ध हो)
5. क्रेडिट कार्ड / एटीएम - सह - डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग / यूपीआई (इनमे से कोई भी एक)
Important Links | |
Telegram | |
Apply Online | Registration || Login |
Exam date Notice | Click Here |
Extend Notice | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Prospectus | Click Here |
Official Website | Click_Here |
Social Media | |
Telegram | Join |
Join | |
Youtube | |
Faceboook | Like |
Follow |
Comment