डिग्री पार्ट 1 (सत्र 2020-23), पार्ट 2 (सत्र 2019-22) और पार्ट 3 (सत्र 2018-21) के सभी कोर्स के लिए फॉर्म भराने की तिथि जल्द जारी कर दी जाएगी, अभी कॉलेजों में इंटर स्तरीय एडमिशन और फॉर्म फिल अप की प्रक्रिया चल रही है। कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए अभी विश्वविद्यालय फॉर्म फिल अप की प्रक्रिया रोके हुए है, इंटर के एडमिशन और फॉर्म फिल अप की प्रक्रिया समाप्त होते ही पार्ट 1, पार्ट 2, पार्ट 3 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
पार्ट 1 (सत्र 2020-23) के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि 3 सितम्बर 2021 तक निर्धारित है, जो अभी तक किसी कारण से रजिस्ट्रेशन नहीं करवा सके हैं, निर्धारित तिथि तक रजिस्ट्रेशन करवा लें।
टेलीग्राम से जुड़ें: Click Here
व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें: Click Here
पीजी फर्स्ट सेमेस्टर (सत्र 2020-22) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 10 सितंबर के बाद रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
पहले पीजी व यूजी फाइनल सत्र का एग्जाम लिया जाएगा, पीजी फोर्थ सेमेस्टर, वोकेशनल कोर्स के फाइनल सत्र, बीएड के फाइनल सत्र और डिग्री पार्ट 3 की परीक्षा अक्टूबर में होने की पूर्ण संभावना है। इसके बाद बांकी सभी कोर्स की परीक्षा अक्टूबर के अंत तक या नवंबर में शुरू होगी।
जो छात्र-छात्रा पार्ट 2 (सत्र 2019-22) और पार्ट 3 (सत्र 2018-21) में किसी कारण से एडमिशन नहीं करवा पाए हैं वो कॉलेज जाकर किसी तरह एडमिशन लें, यदि कॉलेज वाला एडमिशन नहीं लेता है तो यूनिवर्सिटी से फॉरवर्ड करा के कॉलेज जाएं और एडमिशन लें...।
Social Media | |
Telegram | Join |
Join | |
Youtube | |
Faceboook | Like |
Follow |
Comment