Purnea University Part 2 Special Exam 2023
विशेष परीक्षा में वैसे छात्र / छात्राएं शामिल होंगे जिसने स्नातक प्रथम खण्ड 2020 एवं स्नातक द्वितीय खण्ड 2021 में अलग-अलग कंपोजिसन पेपर दिया हो, अर्थात प्रथम खण्ड में राष्ट्रभाषा तथा द्वितीय खण्ड में अहिन्दी / मातृभाषा या प्रथम खण्ड मे अहिन्दी / मातृभाषा तथा द्वितीय खण्ड में राष्ट्रभाषा जिसके कारण स्नातक तृतीय खण्ड 2022 की परीक्षाफल लंबित है। विशेष परीक्षा सिर्फ कंपोजिसन पेपर अर्थात राष्ट्रभाषा एवं अहिन्दी / मातृभाषा की होगी। विशेष परीक्षा में तीनो संकाय (कला, विज्ञान, वाणिज्य) के छात्र सम्मिलित होंगे। स्नातक प्रथम खण्ड में जिस कंपोजिसन पेपर में शामिल हुए थे उन्ही पेपर में स्नातक द्वितीय खण्ड की विशेष परीक्षा में शामिल होना है। अहिन्दी / मातृभाषा के लिए मातृभाषा उन्ही विषयों का देना है जो प्रथम खण्ड में दिया हो। (मातृभाषा - अंग्रेजी, मैथिली, ऊर्दू, बंगाली)। छात्रों को प्रथम खण्ड एवं द्वितीय खण्ड का प्रवेश पत्र लेकर परीक्षा केन्द्र पर आना है। साथ ही प्रथम खण्ड के प्रवेश पत्र की छाया प्रति परीक्षा केन्द्र पर जमा किया जाना आवश्यक है।
Purnea University Part 2 Special Exam Time Table
Purnea University Part 2 Special Exam 3 April 2023 को निर्धारित है, प्रथम पाली में RBH (राष्ट्रभाषा हिन्दी) की परीक्षा होगी प्रथम पाली का समय सुबह 10:00 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक निर्धारित किया गया है तथा द्वितीय पाली में NRB+MB (अहिन्दी+ मातृभाषा) की परीक्षा होगी, द्वितीय पाली का समय अपराह्न 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।
Purnea University Part 2 Special Exam Centre
Purnea University Part 2 Special Exam के लिए 4 परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है। निम्न तालिका से परीक्षा केंद्र देख सकते हैं।
परीक्षा केन्द्र | |
सेंटर नाम | कॉलेज अटैच्ड |
Purnea College | पूर्णियां जिला के सभी कॉलेज |
Araria College | अररिया जिला के सभी कॉलेज |
DS College Katihar | कटिहार जिला के सभी कॉलेज |
Marwari College, Kishanganj | किशनगंज जिला के सभी कॉलेज |
Special Exam New Notice: Click Here
आवश्यक निर्देश:-
1. विशेष परीक्षा सिर्फ कंपोजिसन पेपर अर्थात राष्ट्रभाषा एवं अहिन्दी / मातृभाषा की होगी।
2. विशेष परीक्षा में तीनो संकाय (कला, विज्ञान, वाणिज्य) के छात्र सम्मिलित होंगे।
3. स्नातक प्रथम खण्ड में जिस कंपोजिसन पेपर में शामिल हुए थे उन्ही पेपर में स्नातक द्वितीय खण्ड की विशेष परीक्षा में शामिल होना है।
4. विशेष परीक्षा में वैसे छात्र / छात्राएं शामिल होंगे जिसने स्नातक प्रथम खण्ड 2020 एवं स्नातक द्वितीय खण्ड 2021 में अलग-अलग कंपोजिसन पेपर दिया हो, अर्थात प्रथम खण्ड में राष्ट्रभाषा तथा द्वितीय खण्ड में अहिन्दी / मातृभाषा या प्रथम खण्ड मे अहिन्दी / मातृभाषा तथा द्वितीय खण्ड में राष्ट्रभाषा जिसके कारण स्नातक तृतीय खण्ड 2022 की परीक्षाफल लंबित है।
5. छात्रों को प्रथम खण्ड एवं द्वितीय खण्ड का प्रवेश पत्र लेकर परीक्षा केन्द्र पर आना है। साथ ही प्रथम खण्ड के प्रवेश पत्र की छाया प्रति परीक्षा केन्द्र पर जमा किया जाना आवश्यक है।
6. अहिन्दी / मातृभाषा के लिए मातृभाषा उन्ही विषयों का देना है जो प्रथम खण्ड में दिया हो। (मातृभाषा - अंग्रेजी, मैथिली, ऊर्दू, बंगाली)
Purnea University Part 2 Composition Paper Exam 2023
Purnea University Part 2 Composition Paper Exam 2023: यदि कंपोजिसन सब्जेक्ट के कारण पार्ट 3 का रिजल्ट पेंडिंग हो गया है तो वैसे स्टूडेंट्स 3 अप्रैल 2023 को निम्नांकित सेंटर पर पहुंच कर पार्ट 1 के एडमिट कार्ड के अनुसार कंपोजिशन सब्जेक्ट का एग्जाम देंगे। एग्जाम सेंटर पर पार्ट 1 और पार्ट 2 का एडमिट कार्ड ले जाना है।
कंपोजिसान subject मतलब कंपलसरी सब्जेक्ट होता है, Hons और Subsidiary सब्जेक्ट के अलावा होता है ना, 100 का हिन्दी (RBH) या 50 का हिंदी एंड 50 का मैथिली, इंग्लिश, उर्दू, बंगला में से कोई एक (NRB +MB) सब्जेक्ट, वही होता है कंपोजिसन या कंपलसरी सब्जेक्ट।
जिसका पार्ट 1 और पार्ट 2 में अलग अलग कंपोजिसन सब्जेक्ट हो गया है उसका पार्ट 3 का रिजल्ट पेंडिंग चला गया होगा, उसको 3 अप्रैल 2023 को पार्ट 1 के एडमिट कार्ड के कंपोजिशन सब्जेक्ट के अनुसार पार्ट 2 का कंपोजिशन सब्जेक्ट का एग्जाम देना होगा।
Purnea University Part 2 Composition Paper Exam 2023 date
स्नातक तृतीय खंड सत्र 2019 से 22 के जिन छात्रों का परीक्षा परिणाम कंपोजीशन विषय के कारण लंबित हो गया है वैसे छात्रों की विशेष परीक्षा दिनांक 3 April 2023 को निम्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी।
Notice: Click Here
Purnea University Part 2 Composition Paper Exam 2023 Admit Card
मिली जानकारी के अनुसार कंपोजीशन पेपर के एग्जाम के लिए अलग से एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा आपको Part 1 and Part 2 का एडमिट कार्ड ले के जाना होगा।
Social Media | |
Telegram | Join |
Join | |
Youtube | |
Faceboook | Like |
Follow |
Comment