Post Name :
Purnea University: नए सत्र 2021-22 में यूजी एवं वोकेशनल कोर्स में ऑनलाइन नामांकन आवेदन फॉर्म भरने की तिथि घोषित करने की मांग
Post Update Date : 4 Sep 2021 09:30 AM
Post Date : 4 Sep 2021 09:30 AM
Description :
पूर्णिया छात्र नेता सौरभ कुमार ने बताया कि बिहार बोर्ड ने बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दी है और सीबीएसई ने भी बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दी है। पूर्णिया विश्वविद्यालय को नया सत्र2021-22 में यूजी, वोकेशनल कोर्स एवं अन्य वर्गों में नामांकन लेने को लेकर अभी तक पूर्णिया विवि ने ऑनलाइन नामांकन आवेदन फॉर्म भरने की तिथि जारी नहीं की है। सौरभ कुमार ने कहा कि पूर्णिया विवि को नया सत्र 2021-22 में ऑनलाइन नामांकन आवेदन फॉर्म भरने की तिथि घोषित करने से पहले सभी महाविद्यालयों से सभी विषयों का डिटेल्स मांगवा कर रख लेेेेना चाहिए एवं कौन महाविद्यालय में किस- किस विषय की पढ़ाई करवायी जाती है उसका भी डिटेल्स सभी महाविद्यालयों से मांगवाने की मांग छात्र नेता सौरभ कुमार ने पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन से की। सौरभ कुमार ने कहा कि एक तरफ तो करोना बीमारी के कारण सेशन लेट हो रहा है ।सौरभ कुमार ने कहा कि पूर्णिया विश्वविद्यालय छात्रों -छात्राओं को नामांकन ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने के लिए कई दिनों तक तिथि देती है। सौरभ कुमार ने कहा कि बीते वर्ष सत्र 2020-2021 भी ऑनलाइन नामांकन आवेदन फार्म भरने का तिथि देर से पूर्णिया विवि के द्वारा जारी किया गया था लेकिन यूजी, पीजी वोकेशनल कोर्स एवं अन्य वर्गों का नामांकन सही तरीके से नहीं लिया गया था। सौरभ कुमार ने कहा कि पूर्णिया विश्वविद्यालय में नामांकन के यूआईएमएस वाले को विश्वविद्यालय में रखकर कार्य करवायें और जानकार यू आई एम एस एजेंसी को नामांकन का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की देखरेख करने के लिए विश्वविद्यालय में रहकर कार्य करवाने की मांग की है। सौरभ कुमार ने कहा कि बीते सत्र 2020-21में यू आई एम एस में कार्य करने वाले ने बड़े पैमाने पर मेरिट लिस्ट बनाने में गड़बड़ियां किया था जिसके कारण छात्रों- छात्राओं को परेशान का सामना करना पड़ा था।सौरभ कुमार ने पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र ही नामांकन ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की तिथि नया सत्र2021-2022 का जारी करवाया जाय। सौरभ कुमार ने पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन से यह भी मांग की है कि सत्र 2019-20 में जो छात्र छात्राओं पार्ट वन का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने से वंचित हो गया था उन छात्रों छात्राओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की तिथि घोषित करवाया जाय।
Social Media |
Telegram |
Join |
Whatsapp |
Join |
Youtube |
|
Faceboook |
Like |
Twitter |
|
Comment