Important Date
- Seat Matrix posting on website: 1 August 2025
- Online Counselling Date: 6 August 2025 to 10 August 2025
- 1st Round Seat Allotment: 16 August 2025
- Admission Date from 1st Round Seat Allotment: 18 August 2025 to 20 August 2025
- 2nd Round Seat Allotment: 28 August 2025
- Admission Date from 2nd Round Seat Allotment: 30 August 2025 to 1 September 2025
Document Verification के समय BCECE-2025 के सभी पात्रता प्राप्त आवंटित प्रत्येक अभ्यर्थी निम्नवत् अभिलेखों के साथ अपने निर्धारित Reporting/ Nodal Centre पर विवरण पुस्तिका के पृष्ठ । एवं 2 में उल्लिखित सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत सभी निम्नांकित मूल प्रमाण-पत्र / दस्तावेज एवं एक-एक स्वसत्यापित फोटो प्रति के साथ लाना अनिवार्य है।
(i) इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा का (क) प्रवेश-पत्र, (ख) अंक पत्र तथा (ग) औपबंधिक उत्तीर्णता प्रमाण-पत्र।
(ii) मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा का (क) प्रवेश पत्र, (ख) अंक पत्र तथा (ग) औपबंधिक प्रमाण-पत्र (जन्म तिथि प्रमाण हेतु)।
(iii) बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा-2025 के प्रवेश पत्र (Admit Card) तथा उसमें लगाए गए फोटोग्राफ की छः अतिरिक्त प्रतियाँ ।
(iv) जाति प्रमाण-पत्र ।
(v) आय प्रमाण पत्र ।
(vi) आवासीय प्रमाण-पत्र ।
(vii) चरित्र प्रमाण-पत्र ।
(viii) विवरण पुस्तिका के पृष्ठ-1 एवं 2 में वर्णित अन्य प्रमाण-पत्र, जो लागू हों, यथा सैनिक कर्मचारी कोटा (SMQ) हेतु विवरण पुस्तिका के अनुसार प्रमाण-पत्र आदि तथा विकलांगता कोटा (DQ) हेतु विवरण पुस्तिका के अनुसार विकलांगता प्रमाण पत्र आदि। आरक्षित कोटि का लाभ लेने वाले प्रत्येक उम्मीदवार के लिये आवश्यक है कि वह अपने मूल आवास के अंचलाधिकारी/राजस्व पदाधिकारी द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र, जिसमें उसकी जाति और उसके अनुसार उसकी आरक्षण कोटि का यथा स्थान अवश्य उल्लेख हो, को साक्षात्कार पात्रता सत्यापन के समय अवश्य जमा करे। उम्मीदवार द्वारा जमा किये जाने वाले जाति प्रमाण पत्र में उल्लिखित आरक्षण कोटि वहीं होनी चाहिये जो बी.सी.ई.सी.ई.-2025 में सम्मिलित होने के लिये निर्गत उसके प्रवेश पत्र में उल्लिखित हो।
(ix) Copy of Aadhar Card
(x) BCECE-2025 के लिए online किये गये Application Form (Confirmation Page) की Hard Copy
(xi) Rank Card of BCECE-2025
(xii) Online Counselling हेतु Choice filling करने के उपरांत Choice Slip की प्रति ।
(xiii) Download किये गये Provisional Allotment Order की तीन प्रति ।
(xiv) Verification Slip (जाँच-पर्ची) in 2 copies as downloded along with Biometric Form in one copy साक्षात्कार Document Verification के समय साथ लाना अनिवार्य है।
Important Link
Merit List | BCECE AGRICULTURE [CBA/ MBA/ MCA/ MBA] -2025 BCECE JOINT [PCM/ PCB/ PCMB] -2025 |
Online Counselling Apply | BCECE AGRICULTURE [CBA/ MBA/ MCA/ MBA] -2025 BCECE JOINT [PCM/ PCB/ PCMB] -2025 |
Seat Matrix | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Social Media 🌏 |
|
Join Telegram Channel | Join |
Join Whatsapp Group | Join |
Join Whatsapp Channel | Follow |
Subscribe Youtube Channel | Subscribe |
Like Facebook Page | Like |