Bihar BEd Admission 2nd Merit List 2025 बीएड का सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी

Bihar BEd Admission 2nd Merit List 2025
बिहार b.ed में एडमिशन के लिए दूसरी चयन सूची जारी कर दी गई है जिसका भी नाम सेकंड मेरिट लिस्ट में आया है वे सभी स्टूडेंट्स निर्धारित तिथि तक एलॉटेड कॉलेज पहुंचकर अपना एडमिशन सुनिश्चित करवा लें।
Photo of author
 
🕤 Publish on:

Bihar BEd Admission 2nd Merit List 2025

BEd Admission 2025 - Shorts Details Notification

हेलो नमस्ते इस आर्टिकल के द्वारा Bihar BEd Bihar BEd Admission 2nd Merit List 2025 चेक करने का क्विक लिंक दिया जा रहा है। नीचे दिए गया लिंक पर क्लिक कर के आप मेरिट लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। आर्टिकल के नीचे Bihar BEd Bihar BEd Admission 2nd Merit List 2025 का cut off लिस्ट भी प्रोवाइड किया जा रहा है। फटापट Bihar BEd Bihar BEd Admission 2nd Merit List 2025 चेक करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करें। Bihar study news के वेबसाइट को visit करते रहे। इसके अलावा नीचे दिए गए व्हाट्सएप और टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें।

सफल अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे निर्धारित तिथि पर अपने आवंटित महाविद्यालय में नामांकन हेतु उपस्थित हों। नामांकन के समय अभ्यर्थी को सभी प्रमाण-पत्रों एवं अंकपत्रों की फोटो कॉपी के साथ एक सेट अपने साथ लाना अनिवार्य है। साथ ही CET-B.Ed-2025 के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर या ईमेल भी साथ रखना होगा क्योंकि उसी पर OTP भेजा जाएगा। OTP सत्यापन के बाद ही नामांकन की प्रक्रिया पूरी होगी।

नामांकन के समय अभ्यर्थी को Admission Slip तथा Fee Receipt की प्रति अवश्य प्राप्त कर लेनी चाहिए। विशेष रूप से ध्यान दें कि नामांकन के समय C.L.C. / Migration को छोड़कर कोई भी Original दस्तावेज जमा नहीं किया जाएगा।

नामांकन के पूर्व अभ्यर्थी को ₹3000 का Part Fee ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करना अनिवार्य है। जिन अभ्यर्थियों ने अतिरिक्त ₹3000 पहले ही जमा कर दिया है, वे उस राशि को कॉलेज/विभागीय शुल्क में समायोजित कर सकते हैं।

नामांकन के समय अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 50% (स्नातक/परास्नातक) एवं B.Tech/B.E. में न्यूनतम 55% (गणित व विज्ञान सहित) होनी चाहिए।

Allotment Letter for Admission में कोई भी Typographical Error (नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, कोटि आदि) पाई जाए तो अभ्यर्थी को नामांकन से पूर्व जिला समाहरणालय से सुधार कराना अनिवार्य है।

सभी महाविद्यालयों/विभागों को निर्देश दिया गया है कि वे केवल उसी अभ्यर्थी का नामांकन स्वीकार करें जिनका चरणबद्ध प्रक्रिया पूरी हो। कॉलेज विभाग में सूचना पट पर भी इन निर्देशों को प्रदर्शित किया जाएगा।

अभ्यर्थी को समय से पहले सभी दस्तावेज और शुल्क भुगतान सुनिश्चित कर लेना चाहिए ताकि नामांकन प्रक्रिया में किसी प्रकार की समस्या न हो।

Important Date

  • 2nd Merit List: 19 July 2025
  • Admission Date from 2nd Merit List: 21 July 2025 to 2 August 2025

Admission Fee

  • Private College/ Semi Govt College: 75000/year
  • Govt College: 12500/year

Required Document

  1. कॉलेज Allotment cum Part Fee ₹3000/- का भुगतान रसीद।

  2. 10वीं की मार्कशीट व प्रमाणपत्र (फोटो कॉपी)।

  3. 12वीं की मार्कशीट व प्रमाणपत्र (फोटो कॉपी)।

  4. स्नातक / परास्नातक की मार्कशीट व प्रमाणपत्र (जहां लागू हो)।

  5. CLC/DLC/TC (मूल प्रति)।

  6. निवास प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।

  7. जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित कोटि के लिए)।

  8. EWS प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।

  9. PWD प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।

  10. अन्य कोटि प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।

  11. पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो – 4

Important Link

Download Merit Letter Click Here
Download 2nd Cut Off List Click Here
Notice for applicants regarding admission
Click Here
Notice for College & Institution regarding admission
Click Here
Official Website Click Here

Social Media 🌏

Join Telegram Channel Join
Join Whatsapp Group Join
Join Whatsapp Channel Follow
Subscribe Youtube Channel Subscribe
Like Facebook Page
Share as Short link

Comment

©Copyright 2021 Bihar Study News - All right reserved.