Bihar Board 11th Class Admission 2024 Online Apply, 11th क्लास में एडमिशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई शुरू, Best Link to Apply

Bihar Board 11th Class Admission 2024 Online Apply: हेलो दोस्तों आपका हमारे वेबसाइट पर एक बार फिर से आपका स्वागत है, आज हम बताने वाले हैं 11th क्लास में एडमिशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई शुरू कर दिया गया है इसके लिए एप्लीकेशन फीस कितना लगेगा और क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दिया जाएगा, यदि आप बिहार बोर्ड से या अन्य किसी बोर्ड से 10th का एग्जाम दिए हैं और Bihar Board 11th Class Admission 2024 Online Apply करवाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें.

Application Fee: Bihar Board 11th Class Admission 2024 Online Apply

  • All category: ₹350/-
  • Payment Mode: Online through Debit card, Credit Card, Net banking.

Bihar Board 11th Class Admission 2024 Online Apply बिहार बोर्ड 11th में एडमिशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई शुरू है ऑनलाइन अप्लाई करने में ₹350 लगेगा. सभी कैटिगरी के लिए यह फीस समान है. रू0 350/- के आवेदन शुल्क जमा नहीं होने पर आपका आवेदन प्रपत्र अस्वीकृत समझा जायेगा। अतः यह आवश्यक है कि आवेदन शुल्क निश्चित रूप से जमा किया जाय ताकि आपका आवेदन स्वीकृत समझा जा सके।

Required Documents Bihar Board 11th Class Admission 2024 Online Apply

  • Roll Number, Roll Code
  • Passport Size Photo
  • Email Id
  • Aadhar Card
  • Matric Admit Card

Bihar Board 11th Class Admission 2024 Online Apply: 11th क्लास में एडमिशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने में रोल नंबर और रोल कोड की अत्यंत आवश्यकता होगी, इसके अलावा पासपोर्ट साइज फोटो मैट्रिक का एडमिट कार्ड और आधार कार्ड की आवश्यकता होगी.

How to Apply? Bihar Board 11th Class Admission 2024 Online Apply

• यदि विद्यार्थी ने दसवीं की परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना से उत्तीर्ण की है तो अपना रोल कोड, रौल नम्बर तथा जन्म तिथि तैयार रखें।

• यदि विद्यार्थी ने दसवीं की परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के समकक्ष किसी अन्य बोर्ड से उत्तीर्ण की है तो अपना कुल अंक एवं प्राप्तांक तैयार रखें।

• विद्यार्थी अपना पासपोर्ट साइज फोटो का स्कैन कॉपी कम्प्यूटर में तैयार रखें ताकि सामान्य आवेदन प्रपत्र भरते समय जब जरूरत हो तो अपलोड किया जा सके।

• मोबाईल नम्बर

• ई-मेल

i. आवेदक किसी भी ब्राउजर के माध्यम से ofssbihar.org पर जायें ।

ii. सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) पर क्लिक करें।

iii. दिये गये दिशा-निर्देश को ध्यानपूर्वक पढ़े।

iv. Check Box और उसके उपरांत I Accept पर क्लिक करने के बाद नियम एवं शर्तों को स्वीकार करें।

v. इसके बाद सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) आपके कम्प्यूटर पर खुल जायेगा।

vi. Bihar Board 11th Class Admission 2024 Online Apply: अगर आवेदक ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है तो उन्हें समिति द्वारा निर्गत यूनिक आई०डी०, दसवीं परीक्षा उत्तीर्ण करने का वर्ष, रौल कोड, रौल नम्बर एवं जन्म तिथि सुरक्षित रखना होगा। यदि यूनिक आई०डी० से ऑनलाईन डेटा प्रदर्शित नहीं होता है तो ऐसी स्थिति में विद्यार्थी को परीक्षा उत्तीर्ण करने का वर्ष, रौल कोड, रौल नम्बर एवं जन्म तिथि अंकित करना होगा। इस प्रकार ऑनलाईन इंट्री करने पर आवेदक को उनके सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) में अंक एवं अन्य सभी विवरणी इत्यादि कम्प्यूटर स्कीन पर स्वतः दिखायी देगा।

vii. अगर विद्यार्थी किसी अन्य बोर्ड से दसवीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की है तो यह आवश्यक है कि सामान्य आवेदन प्रपत्र में जो जानकारी मांगी गयी है उसे वे भरें।

viii. सभी जानकारियों को एक बार भर लेने के बाद आवेदक को अपना फोटो सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) में अपलोड करना है। फोटो अपलोड करना आवश्यक है।

ix. Bihar Board 11th Class Admission 2024 Online Apply: आवेदक को नामांकन के लिये इंटरस्तरीय शिक्षण संस्थान का विकल्प चुनना है। आवेदक न्यूनतम 10 विकल्प और अधिकतम 20 विकल्प चुन सकता है। 1 विद्यालय में 1 विषय 1 विकल्प माना जायेगा।

x. नामांकन के विकल्प भरने के लिए विद्यार्थी निम्नलिखित प्रकिया अपनायेंः-

• Drop Down लिस्ट से जिला चुनें।

• जिला चुनने के बाद इंटरस्तरीय शिक्षण संस्थान चुनें।

• इंटरस्तरीय शिक्षण संस्थान चुनने के बाद संकाय चुनें। जैसे-कला, विज्ञान एंव वाणिज्य ।

• Submit बटन पर क्लिक करें।

• Submit बटन पर क्लिक करने के बाद आपका विकल्प दर्ज हो जायेगा।

• इस प्रकार से आप सामान्य आवेदन प्रपत्र में न्यूनतम 10 विकल्प एवं अधिकतम 20 विकल्प चुन सकते हैं।

xi. Bihar Board 11th Class Admission 2024 Online Apply: विद्यार्थी उच्च प्राथमिकता वाले विकल्प पहले भरें। उदाहरण के तौर पर यदि इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए आपकी पहली प्राथमिकता विज्ञान संकाय में राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्रीनगर, पटना में है, और दूसरी प्राथमिकता या विकल्प विज्ञान संकाय में पटना कॉलेजिएट स्कूल, पटना में है, तो आप राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्रीनगर, पटना में पहली प्राथमिकता का विकल्प भरें और उसके उपरांत पटना कॉलेजिएट स्कूल, पटना का विकल्प भरें।

इसी प्रकार, इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए अगर आपकी पहली प्राथमिकता एस०जी०डी० पाटलीपुत्रा उच्च विद्यालय, पटना है, और दूसरी प्राथमिकता एस०आर०पी० +2 स्कूल गर्दनीबाग पटना है, तो आप एस०जी०डी० पाटलीपुत्रा उच्च विद्यालय, पटना में पहली प्राथमिकता का विकल्प भरें और उसके उपरान्त दूसरी प्राथमिकता में एस०आर०पी० +2 स्कूल गर्दनीबाग पटना का विकल्प भरें।

xii. Bihar Board 11th Class Admission 2024 Online Apply: एक बार जब आपने सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) भर दिया है तो कृपया एक बार फिर उसे ध्यानपूर्वक पढ़ लें ताकि अगर कोई गलती आप से हुई है तो उसका पता आपको चल जाये। आवेदन में दिया गया पूरा विवरण अगर आपको सही लगता हे तो Submit बटन को क्लिक करें।

xiii. इसके उपरान्त कम्प्यूटर स्क्रीन पर भरे हुये आवेदन का Preview दिखायी देगा।

xiv. कृपया इसके उपरान्त भरे हुए आवेदन की आप दोबारा जांच कर लें। अगर आवेदन प्रपत्र में सभी जानकारियों आप सही पाते हैं तो Confirm बटन को क्लिक करें। अगर भरी हुई जानकारियों को आप सही नहीं पाते हैं तो आप Modify बटन को क्लिक करें।

xv. Modify बटन को किलक करने पर सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) आपको पुनः दिखाई देगा। इसे देखकर आप उसमें भरी हुई उन जानकारी को शुद्ध कर सकते है जिसे आप सुधारना चाहते हैं। इसके बाद आप Confirm बटन को क्लिक करें।

xvi. Confirm बटन को क्लिक करने के बाद आपके निबन्धित मोबाइल नम्बर पर यह व्यवस्था या पद्धति आपको एक One Time Password (OTP) भेजेगी।

xvii.System में One Time Password (OTP) को डालें और इसके उपरांत आपका मोबाइल नम्बर सुनिश्चित हो जायेगा।

xviii. Bihar Board 11th Class Admission 2024 Online Apply: एक बार मोबाइल नम्बर सुनिश्चित हो जाने के बाद आपको रू0 350/- का भुगतान करने का निर्देश मिलेगा। यह रू0 350/- का भुगतान आवेदन शुल्क होगा। यह भुगतान आप ऑनलाईन माध्यम (Debit Card, Credit Card एवं Net Banking) से कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप चाहें तो यह भुगतान ई-चालान के माध्यम से भी कर सकते हैं। ई-चालान के माध्यम से अगर आप भुगतान करना चाहते हैं तो इसके लिए आव यक होगा कि चालान की मुद्रित प्रति लेकर आप इसे अपने नजदीकी निर्धारित HDFC Bank Ltd. एवं Axis Bank के भााखा में जमा करें।

xix. सफलतापूर्वक भुगतान सुनिश्चित हो जाने के बाद यह व्यवस्था आपके द्वारा भरे गये ऑनलाईन आवेदन से संबंधित एक प्राप्ति प्रति (Acknowledgment Copy) जारी करेगी। आपको सलाह दी जाती है कि यह मुद्रित प्राप्ति प्रति (Acknowledgment Copy) आप निकाल कर रख लें ताकि भविष्य में यह आपके काम आ सके।

xx. सफलतापूर्वक आवेदन प्रपत्र भरे जाने के पश्चात् आपको आपके निबंधित मोबाइल एवं ई-मेल पर यूजर आई०डी० और पासवर्ड मिलेगा।

xxi. कृपया ध्यान देंः रू0 350/- के आवेदन शुल्क जमा नहीं होने पर आपका आवेदन प्रपत्र अस्वीकृत समझा जायेगा। अतः यह आवश्यक है कि आवेदन शुल्क निश्चित रूप से जमा किया जाय ताकि आपका आवेदन स्वीकृत समझा जा सके।

Important Links: Bihar Board 11th Class Admission 2024 Online Apply

Apply Click Here
Login Click Here
Bihar Board Whatsapp Channel Click Here
Prospectus Click Here
Download Notification Click Here
Official Websit️e Click_Here

Leave a Comment