Bihar Board 12th Exam Form Fill-up for Final Exam 2024, Best Jankari

Bihar Board 12th Exam Form Fill-up for Final Exam 2024 सत्र 2022-24 के पूर्व के सत्रों के सूचीकृत एवं पात्र पूर्ववर्ती, कम्पार्टमेन्टल, समुन्नत एवं क्वालिफाईंग कोटि के विद्यार्थियों के लिए – यह प्रपत्र एकीकृत (बिना खण्ड-A एवं खण्ड-B के) है, जिसका उपयोग पूर्व सत्रों के सूचीकृत उन विद्यार्थियों के द्वारा किया जाना है, जो पूर्ववर्ती परीक्षार्थी कम्पार्टमेन्टल परीक्षार्थी, समुन्नत परीक्षार्थी एवं क्वालिफाईंग परीक्षार्थी के रूप में इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होना चाहते हैं।

Bihar Board 12th Exam Form Fill-up for Final Exam 2024

Bihar Board
Short Details of Notification
Important Dates
  • Exam Form Fill-up date: 26 August 2023 to 03 October 2023
  • Original Registration Card Release: 26 August 2023

Bihar Board 12th Exam Form Fill-up for Final Exam 2024

Exam Fee

  • General / BC : ₹1430/- for Regular
  • SC / ST/ EBC : ₹1170/- for Regular
  • Pay the Exam Fee Through Offline Mode.

इंटर में फॉर्म फिलअप के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स

  1. मैट्रिक के एडमिट कार्ड और मार्कशीट की छायाप्रति
  2. इंटर के रजिस्ट्रेशन कार्ड की छायाप्रति
  3. मोबाइल नंबर
  4. ईमेल आईडी
  5. आधार कार्ड का फोटोकॉपी
  6. रंगीन फ़ोटो (बैकग्राउंड में व्हाइट या लाइट ग्रीन)
  7. एडमिशन रसीद का फोटोकॉपी
  8. जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

फॉर्म दो प्रति में भरना है, हस्ताक्षर और मुहर लगाकर एक आपको वापस कर दिया जाएगा, जिसे आप साक्ष्य के तौर पर सावधानी से रखेंगे।

Bihar Board 12th Exam Form Fill-up for Final Exam 2024 सत्र 2022-24 के लिए सूचीकृत नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थियों के लिए – यह प्रपत्र दो खण्डों यथा खण्ड-A एवं खण्ड-B में है। खण्ड – A में क्रमांक 01 से 17 तक विद्यार्थी का विवरण भरा हुआ है, जो विद्यार्थी के सूचीकरण विवरणों के आधार पर है। उसमें विद्यार्थी द्वारा कोई भी छेड़-छाड़ / परिवर्तन नहीं किया जाना है। विद्यार्थी द्वारा मात्र खण्ड-B में क्रमांक 18 से 35 तक के विवरणों को भरा जाना है।
सत्र 2022-24 के पूर्व के सत्रों के सूचीकृत एवं पात्र पूर्ववर्ती, कम्पार्टमेन्टल, समुन्नत एवं क्वालिफाईंग कोटि के विद्यार्थियों के लिए – यह प्रपत्र एकीकृत (बिना खण्ड-A एवं खण्ड-B के) है, जिसका उपयोग पूर्व सत्रों के सूचीकृत उन विद्यार्थियों के द्वारा किया जाना है, जो पूर्ववर्ती परीक्षार्थी कम्पार्टमेन्टल परीक्षार्थी, समुन्नत परीक्षार्थी एवं क्वालिफाईंग परीक्षार्थी के रूप में इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होना चाहते हैं।
3. Bihar Board 12th Exam Form Fill-up for Final Exam 2024 शिक्षण संस्थान के प्रधान समिति के उक्त वेबसाईट से मूल सूचीकरण प्रमाण पत्र एवं परीक्षा आवेदन पत्र का प्रपत्र डाउनलोड कर अपने संस्थान के विद्यार्थियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। सभी विद्यार्थियों द्वारा सूचीकरण प्रमाण पत्र में अंकित विवरणी के अनुसार परीक्षा आवेदन पत्र भरकर दो प्रति में अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान के पास जमा किया जाएगा। इसमें से एक प्रति पर शिक्षण संस्थान के प्रधान अपना हस्ताक्षर, मुहर एवं तिथि अंकित करते हुए विद्यार्थियों को वापस कर देंगे, ताकि विद्यार्थियों के पास साक्ष्य के रूप में संधारित रहे । परीक्षा आवेदन पत्र की दूसरी प्रति शिक्षण संस्थान के प्रधान के पास संधारित रहेगा। शिक्षण संस्थान के प्रधान विद्यार्थियों द्वारा जमा किये गए परीक्षा आवेदन पत्र में भरे गये विवरण के आधार पर अपने संस्थान में |संधारित अभिलेख से भली-भाँति मिलान कर संतुष्ट हो लेंगे कि विद्यार्थियों द्वारा भरे गए विवरण सही हैं। तत्पश्चात् दिनांक 26.08.2023 से 09.09.2023 तक की अवधि में निर्धारित परीक्षा शुल्क जमा करते हुए ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र भरा जाना सुनिश्चित करेंगे।

4. Bihar Board 12th Exam Form Fill-up for Final Exam 2024 विदित है कि इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2021 से नई विषय योजना लागू है नई विषय योजना के तहत निम्नांकित कोटि के विद्यार्थी इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होने की पात्रता रखते हैं:

(i) इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा सत्र 2022-24 के लिए नामांकित नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के सूचीकृत विद्यार्थी;

(ii) इन्टरमीडिएट वार्षिक / कम्पार्टमेन्टल सह विशेष परीक्षा, 2023 में उत्तीर्ण परीक्षार्थी अपने किसी एक अथवा सभी विषयों (जिसमें उत्तीर्णता प्राप्त की है) में प्राप्त अंक को समुन्नत करना चाहें, समुन्नत कोटि के रूप में;

(iii) इन्टरमीडिएट परीक्षा सत्र 2021-23 के लिए सूचीकृत परीक्षार्थी अपने सभी विषयों की परीक्षा देने हेतु पूर्ववर्ती (Ex Regular) कोटि के रूप में;

(iv) Bihar Board 12th Exam Form Fill-up for Final Exam 2024 सत्र 2021-23 के लिए सूचीकृत वैसे परीक्षार्थी जो इन्टरमीडिएट वार्षिक / कम्पार्टमेन्टल सह- विशेष परीक्षा, 2023 में सभी विषयों में सम्मिलित होकर अधिकतम दो विषयों में अनुत्तीर्ण रहें हों, कम्पार्टमेन्टल परीक्षार्थी के रूप में;

(v) इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा सत्र 2020-22 के लिए सूचीकृत पूर्ववर्ती (Ex Regular) कोटि के परीक्षार्थी;

(vi) Bihar Board 12th Exam Form Fill-up for Final Exam 2024 सत्र 2020-22 के लिए सूचीकृत वैसे परीक्षार्थी, जो इन्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्टल सह-विशेष परीक्षा, 2023 में सभी विषयों में सम्मिलित होकर अधिकतम दो विषयों में अनुत्तीर्ण रहें हों, कम्पार्टमेन्टल परीक्षार्थी के रूप में; (vii) बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इन्टरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थी, जो किसी एक अनुत्तीर्ण विषय अथवा जो विषय पूर्व से नहीं रखे हों-क्वालिफाईंग (Qualifying) परीक्षार्थी के रूप में:

🔗 Important Links 👇

Exam Form for Regular Students कॉलेज में मिलेगा जिसमें खंड A में बहुत विवरण पहले से भरा हुआ होगा, सिर्फ खंड B में स्टूडेंट्स 18 से 35 तक भरेंगे।
Download Exam Form PDF for Ex-Students Click Here
Join Whatsapp Group Join
Download Notification Click Here
Official Website Click_Here

2 thoughts on “Bihar Board 12th Exam Form Fill-up for Final Exam 2024, Best Jankari”

  1. ये फॉर्म ऑनलाइन भर सकते है या कॉलेज में जाके फॉर्म भरना है सर जरुर बताये
    (wait for reply)

    Reply

Leave a Comment