BSEB के वैसे छात्र - छात्राएं जो इस बार यानी 14 February से 10 वीं की परीक्षा देंगे। उन सभी परीक्षार्थियों के लिए एक विशेष सूचना बिहार बोर्ड द्वारा जारी की गई है सूचना के अनुसार 14 फरवरी से प्रारंभ होने वाली परीक्षा में परीक्षा केंद्र में प्रवेश का समय 1st शिफ्ट में पूर्वाहन 9:20 के बदले पूर्वाहन 9:00 बजे तक तथा 2nd शिफ्ट में दोपहर 1:35 के बदले दोपहर 1:15 बजे तक कर दिया गया है। बिहार बोर्ड के सभी परीक्षार्थियों से अनुरोध है जो कि ससमय परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर परीक्षा दे।
परीक्षा केंद्र पर किसी भी candidate को जूते या घड़ी पहनकर जाने की अनुमति नहीं है। परीक्षा भवन में परीक्षार्थियों को मोबाइल फोन , केलकुलेटर , ब्लूटूथ , इयरफोन या कोई भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं ले जाना सख्त वर्जित है। जांच के दौरान पकड़े जाने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा देने से वर्जित कर दिया जाएगा। परीक्षा भवन में परीक्षार्थी केवल एडमिट कार्ड दो कलम लेकर ही जा सकते हैं। परीक्षार्थी अपनी सीट से ना हिले। परीक्षार्थियों को सभी विषय की परीक्षा देने के लिए एक ओ०एम०आर शीट उत्तर पुस्तिका पत्रक और एक उत्तर पुस्तिका मिलेगी जिस पर परीक्षार्थी का फोटो के साथ विवरण दिया रहेगा। सभी परीक्षार्थियों से अनुरोध है कि जांच के बाद ही उत्तर पुस्तिका भरे। ओ०एम०आर शीट पर व्हाइटनर नाखून या ब्लेड चलाने पर आपका result invalid बताया जाएगा। परीक्षा भवन में किसी से मदद लेने , बातचीत करने अथवा किसी अन्य प्रकार की कदाचार अपराधों में पकड़े जाने पर उस परीक्षार्थी को परीक्षा देने से वंचित कर दिए जाएंगे। परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात किसी भी परीक्षार्थी को 1 घंटे के अंदर बाहर जाना सख्त मना है। ओ०एम०आर उत्तर पत्रक या उत्तर पुस्तिका भरकर वीक्षक को जमा देने के बाद पुन: परीक्षार्थी को नहीं लौटाया जाएगा।
Important Links |
|
Our Latest Post | Click Here |
Download Notice | Click Here |
BIhar Board 10th Class Exam Programme | Click Here |
Bihar Board 10th Model Paper | Click Here |
Official Website | Click Here |
Social Media | |
Telegram | Join |
Join | |
Youtube | |
Faceboook | Like |
Follow |
Comment