Bihar Board 9th Class Registration Form 2025 9वीं में नामांकित स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन शुरू

Bihar Board 9th Class Registration Form 2025
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2027 में सम्मिलित होने हेतु कक्षा 09वीं में नियमित कोटि के अध्ययनरत् एवं स्वतंत्र कोटि के छात्र/छात्राओं के लिए विद्यालय प्रधान के माध्यम से पंजीयन / अनुमति आवेदन पत्र ऑनलाईन भरे जाने एवं शुल्क जमा करने के संबंध में आवश्यक सूचना
Photo of author
 
🕤 Publish on:

Bihar Board 9th Class Registration Form 2025

Matric Exam 2027 - Shorts Details Notification

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2027 में सम्मिलित होने हेतु कक्षा 09वीं में नियमित कोटि के अध्ययनरत् एवं स्वतंत्र कोटि के छात्र/छात्राओं के लिए विद्यालय प्रधान के माध्यम से पंजीयन / अनुमति आवेदन पत्र ऑनलाईन भरे जाने एवं शुल्क जमा करने के संबंध में आवश्यक सूचना

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2027 (सत्र 2026-27) में सम्मिलित होने के इच्छुक कक्षा 9 के नियमित एवं स्वतंत्र श्रेणी के छात्रों के लिए ऑनलाइन पंजीयन एवं अनुमति आवेदन से संबंधित विस्तृत कार्यक्रम एवं निर्देश जारी किए हैं। राज्य के सभी प्रकार के मान्यता प्राप्त माध्यमिक एवं +2 विद्यालय जैसे राजकीय, राजकीयकृत, अल्पसंख्यक, प्रोजेक्ट, अनुसूचित जाति/जनजाति आवासीय, स्वत्वधारक, प्रस्वीकृत, संबद्धता प्राप्त तथा उत्क्रमित विद्यालयों के योग्य छात्र इस प्रक्रिया में शामिल होंगे। विद्यालय प्रधान समिति की वेबसाइट पर 05 अगस्त 2025 से 19 अगस्त 2025 तक पंजीयन/अनुमति आवेदन ऑनलाइन भरेंगे। पंजीकरण शुल्क केवल 05 अगस्त 2025 से 16 अगस्त 2025 तक ही स्वीकार किए जाएंगे, तथा जिन छात्रों का शुल्क जमा हो चुका है उनका पंजीकरण 19 अगस्त 2025 तक किया जा सकेगा। यदि किसी कारणवश शुल्क जमा करने के बाद भी पंजीकरण छूट जाए तो 19 अगस्त 2025 तक का अतिरिक्त अवसर मिलेगा।

पंजीकरण केवल मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान के माध्यम से ही होगा। जिन विद्यालयों की मान्यता/संबद्धता रद्द, निलंबित या वापस ली जा चुकी है, उनके छात्रों का पंजीकरण नहीं किया जाएगा। पंजीकरण फॉर्म भरते समय सभी विवरण सही और स्पष्ट रूप से दर्ज करना अनिवार्य है, क्योंकि बाद में किसी भी प्रकार का संशोधन या परिवर्तन स्वीकार नहीं होगा। फॉर्म में नकली नाम, डमी डेटा या गलत जानकारी (जैसे A, B, X, XYZ) भरने पर पंजीकरण रद्द कर विद्यालय प्रधान के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अभ्यर्थी के पास यदि APAAR ID है तो उसे कॉलम-04 में दर्ज करना होगा तथा आधार संख्या कॉलम-17 में अंकित करनी होगी। जिन छात्रों का आधार पंजीकरण नहीं हुआ है, उन्हें कॉलम-18 में घोषणा करनी होगी।

पात्रता के अनुसार, 01 मार्च 2027 को छात्र की न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए, अतः 01 मार्च 2013 के बाद जन्मे छात्र पात्र नहीं होंगे। जन्मतिथि में परिवर्तन बिना सक्षम पदाधिकारी के आदेश के नियमविरुद्ध है। स्वतंत्र श्रेणी के छात्रों को बिहार राज्य का निवासी होने का प्रमाणपत्र, अच्छे आचरण का प्रमाणपत्र, आयु संबंधी शपथ पत्र और अन्य आवश्यक प्रमाण संलग्न करने होंगे।

शुल्क संरचना इस प्रकार है – नियमित श्रेणी के लिए पंजीकरण शुल्क ₹250, आवेदन शुल्क ₹50, डेटा एंट्री शुल्क ₹50 (जिसमें ₹30 विद्यालय रखेगा) और कुल ₹350। स्वतंत्र श्रेणी के लिए यही शुल्क संरचना है, लेकिन अनुमति शुल्क ₹130 अतिरिक्त होने से कुल ₹480 बनता है। सभी विद्यालय प्रधानों को निर्देशित किया गया है कि समय सीमा के भीतर शुल्क जमा कर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें ताकि छात्रों का परीक्षा में सम्मिलन सुनिश्चित हो सके और किसी भी तरह की त्रुटि से बचा जा सके।

Important Date

  • Registration Date: 5 August 2025 to 30 August 2025

Registration Fee

  • Regular: ₹350/-
  • स्वतंत्र: ₹480/-
मद नियमित कोटि स्वतंत्र कोटि
पंजीकरण आवेदन शुल्क ₹50 ₹50
ऑनलाइन डेटा एंट्री शुल्क ₹50 ₹50
पंजीकरण शुल्क ₹250 ₹250
अनुमति शुल्क ₹0 ₹130
कुल ₹350 ₹480

Age Limit

  • Minimum Age: 14 Years
  • Maximum Age: No Limit

Required Document

  • Aadhar Card
  • Email ID
  • Mobile Number
  • Apaar ID/ ABC ID (यदि लागू हो)
  • Passport size Photo
  • Signature
  • Caste Certificate (if applicable)
  • Bank Passbook

Download Short NoticeClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Social Media 🌏

Join Telegram Channel Join
Join Whatsapp Group Join
Join Whatsapp Channel Follow
Subscribe Youtube Channel Subscribe
Like Facebook Page
Share as Short link

Related News

Active News

©Copyright 2021 Bihar Study News - All right reserved.