Bihar DElEd Admit Card 2024 Download, बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड हुआ जारी

Bihar DElEd Admit Card 2024: नमस्कार दोस्तों बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा पाठ्यक्रम डीएलएड सत्र 2024 से 26 में नामांकन हेतु होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए Bihar DElEd Admit Card 2024 जारी कर दिया गया है। Bihar DElEd admit card 2024 कैसे देखें और Bihar DElEd admit card 2024 निकालने की क्या विधि है इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताने का प्रयास करेंगे जानकारी के लिए आप आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ें।

Important Date: Bihar DElEd Entrance Exam 2024

bihar deled exam date 2024, download bihar deled admit card

  • एंट्रेंस टेस्ट (CBT): 30 मार्च 2024 से 28 अप्रैल 2024
  • एडमिट कार्ड: 23 मार्च 2024

DElEd 2024 प्रवेश परीक्षा कब होगी

Bihar DElEd Entrance Exam 2024 की प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने के संबंध में बिहार बोर्ड के द्वारा नोटिस जारी किया गया है जिसमें दिनांक 23.03.2024 को Bihar DElEd admit card 2024 जारी किया जाएगा। इसके बाद परीक्षा ऑनलाइन CBT के माध्यम से दिनांक 30.03.2024 से लेकर दिनांक 28.04.2024 तक चलेगी। Bihar DElEd Admit Card 2024 में दिए गए सभी अनुदेश का सावधानीपूर्वक पालन करेंगे।

How to check Bihar DElEd Admit Card 2024

Bihar DElEd Admit Card 2024: डी० एल० एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी दिनांक 23.03.2024 के पूर्वाहन से अपने यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड का उपयोग कर समिति की वेबसाईट पर उपलब्ध लिंक (Link) Download Admit Card for D.El.Ed. Combined Entrance Exam (Session 2024-26) से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करेंगे। इसके अलावे अन्य माध्यम से प्रवेश पत्र उपलब्ध नहीं हो सकेगा।

Step I: नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें

Step II: आईडी और पासवर्ड देकर लोगों पर क्लिक करें

Step III: एडमिट कार्ड वाले कॉलम में जाएं

Step IV: प्रिंट एडमिट कार्ड पर क्लिक करके एडमिट कार्ड को save करें

Step V: एडमिट कार्ड की प्रिंट आउट निकलवा ले.

Bihar DElEd Admit Card 2024 Notice

Bihar DElEd 2024 प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (डी०एल०एड०) पाठ्यक्रम (सत्र 2024-26) में नामांकन हेतु ऑनलाईन (CBT) विधि से आयोजित होने वाली डी०एल०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2024 का प्रवेश पत्र निर्गत करने तथा परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों, उनके अभिभावकों, संबंधित जिला पदाधिकारियों / जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं अन्य संबंधितों के लिए परीक्षा संबंधी आवश्यक सूचना

एतद् द्वारा डी०एल०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों तथा उनके अभिभावकों, संबंधित जिला पदाधिकारियों, संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं सभी संबंधितों को सूचित किया जाता है कि डी०एल०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2024 दिनांक 30.03.2024 से 28.04.2024 तक बिहार राज्य के अंतर्गत विभिन्न जिलों यथा पटना, भोजपुर, भागलपुर, सारण (छपरा), सिवान, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर एवं पूर्णियाँ में स्थित परीक्षा केन्द्रों पर दो पाली में संचालित होगी, जिसका कार्यक्रम निम्नवत् हैः-

पाली प्रथम पाली द्वितीय पाली
Reporting Time पूर्वाह्न 08:30 बजे अपराह्न 01:30 बजे
Gate Closing Time पूर्वाह्न 09:30 बजे अपराह्न 02:30 बजे
Test Time पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 12:30 बजे तक अपराह्न 03:00 बजे से अपराह्न 05:30 बजे तक
Test Time for differently abled पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 01:20 बजे तक अपराह्न 03:00 बजे से अपराह्न 06:20 बजे तक

(i) दिनांक 30.03.2024 से 28.04.2024 के अन्तर्गत दिनांक 11.04.2024 (ईद), 17.04.2024 (रामनवमी), 19.04.2024 (लोक सभा चुनाव, प्रथम चरण) एवं 26.04.2024 (लोक सभा चुनाव, द्वितीय चरण) को होने के कारण परीक्षा आयोजित नहीं होगी।

(ii) लोक सभा 2024, प्रथम चरण का चुनाव की तिथि 19.04.2024 निर्धारित रहने के कारण जिला-गया में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 16.04.2024 से 21.04.2024 तक परीक्षा आयोजित नहीं होगी।

(ii) जिला- भागलपुर एवं पूर्णियाँ में निर्धारित परीक्षा केन्दों पर दिनांक 30.03.2024 से 23.04.2024 तक परीक्षा संचालित होगी।

2. डी० एल० एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी दिनांक 23.03.2024 के पूर्वाहन से अपने यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड का उपयोग कर समिति की वेबसाईट पर उपलब्ध लिंक (Link) Download Admit Card for D.El.Ed. Combined Entrance Exam (Session 2024-26) से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करेंगे। इसके अलावे अन्य माध्यम से प्रवेश पत्र उपलब्ध नहीं हो सकेगा।

3. उक्त परीक्षा के लिए निर्गत प्रवेश पत्र में परीक्षा केन्द्र का नाम, परीक्षा की तिथि, परीक्षा का समय, परीक्षा केन्द्र पर पहुँचने का समय, परीक्षा केन्द्र का गेट बन्द होने का समय आदि का विवरण अंकित रहेगा।

4. अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में अथवा प्रवेश पत्र से संबंधित अन्य किसी प्रकार की कठिनाई हो तो संबंधित अभ्यर्थी E-mail ID एवं फोन नं.:- 011-35450941 पर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

5. Bihar DElEd Admit Card 2024 अभ्यर्थी परीक्षा की तिथि के कम से कम एक दिन पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र का Location ज्ञात कर लें, ताकि परीक्षा तिथि के दिन परीक्षा केन्द्र पर ससमय पहुँचने में कोई कठिनाई न हो।

6. दिव्यांगजन अभ्यर्थियों को श्रुतिलेखक की सुविधा सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के पत्रांक-F.No. 16-110/2003-DD III दिनांक 26.02.2013 एवं पत्रांक-F. No. 29-6/2019-DD III दिनांक 10.08.2022 द्वारा संसूचित प्रावधान के आलोक में वैसे दिव्यांग परीक्षार्थियों को जो स्वयं से लिखने में असमर्थ हैं, वे संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी को अनुरोध पत्र समर्पित कर श्रुतिलेखक का अनुमति प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त यह भी प्रावधान है कि दिव्यांग अभ्यर्थीगण अपना श्रुतिलेखक भी ला सकते हैं।

श्रुतिलेखक का अधिकतम शैक्षणिक योग्यता वर्ग-दशम् (X) से अधिक न हो। श्रुतिलेखक की सुविधा उपलब्ध कराने एवं अन्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सम्बंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा केन्द्राधीक्षक / सेन्टर मैनेजर को सूचित किया जा चुका है। श्रुतिलेखक की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दिव्यांगजन को परीक्षा प्रारम्भ होने के एक सप्ताह पूर्व संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देना होगा।

7. Bihar DElEd Admit Card 2024 अभार्थियों को इस ऑनलाईन परीक्षा के पूर्व अभ्यास हेतु एक URL/LINK बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पोर्टल पर दिनांक 23.03.2024 से उपलब्थ होगा जिसके लिए UserID Password की आवश्यकता नहीं होगी।

8. डी०ए०एस० संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2024 हेतु परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक निदेश : Bihar DElEd Admit Card 2024

(i) सभी अभ्यर्थी प्रवेश पत्र के साथ दिये गये अनुदेश (Instructions) का अध्ययन आवश्यक रूप भी तथा सावधानीपूर्वक करेंगे तथा अनुदेश में दिये गये निर्देशों का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।

(ii) आवेदन के साथ अपलोड किये गये फोटी की पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो को मूल प्रवेश पत्र के निर्धारित स्थान पर चिपकाकर साथ में लाएंगे, जिसे परीक्षा कक्ष में वीक्षक को जमा करना होगा। मूल प्रवेश पत्र की छायाप्रति अभ्यर्थी अपने पास सुरक्षित रखेंगे।

(iii) अभ्यर्थी को वैध और मूल फोटो पहबान-पत्र यथा-निर्वाचन पहबान पत्र/आधार कार्ड/फोटो युक्त बैंक पासबुक/पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस, फोटो युक्त राशन कार्ड या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य फोटो मुक्त पहचान पत्र पत्र में से कोई एक की দুল प्रति एवं छायाप्रति साथ में लाना आवश्यक है।

(iv) Bihar DElEd Admit Card 2024 प्रवेश-पत्र पर बिना फोटो चिपकाये और बिना वैध फोटो पहचान पत्र के अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जायेगी।

(v) प्रवेश-पत्र पर अंकित तिथि, स्थान एवं समय पर अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होंगे। निर्धारित समय घर परीक्षा केन्द्र का गेट बन्द हो जाने पर अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी।

(vi) Bihar DElEd Admit Card 2024 अभ्यर्थी अपने साथ लेखन सामग्री यथा-पेंसिल और बॉल पॉयन्ट पेन अवश्य लाएँगे। कोई भी रफ पेपर एवं अन्य सामग्री लाना वर्जित होगा।

(vii) Bihar DElEd Admit Card 2024 परीक्षा कम्प्यूटर आधारित पद्धति पर होगी। अभ्यर्थी को User Name और Password, जो कि परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारंभ के 10 मिनट पूर्व सभी अभ्यर्थियों को आवंटित किए जाएँगे, को कम्प्यूटर पर डालने के बाद परीक्षा आरंभ होगी।

(vii) प्रत्येक प्रश्न के लिए (एक) अंक देय होगा।

(ix) पुस्तक, नोट बुक, कैलकुलेटर, कैलकुलेटर घड़ी पेजर्स, मेमोरी युक्त सेल फोन किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स, इयर फीन या रिकीजिम यंत्र इत्यादि परीक्षा भवन में ले जाना सर्वधा चर्जित है। कोई भी अभ्यर्थी इस प्रकार के अवैध सामग्री एवं परीक्षा भवन में निषिद्ध साधनों के रखने, प्रयोग करने, गलत हरकत या गलत आचरण करने या किसी से मदद लेते या देते पाये जाने पर उन्हें परीक्षा केन्द्र से निष्कासित/अयोग्य घोषित करते हुए उनके विरूद्ध अन्य सुसंगत कार्रवाई की जायेगी।

(x) परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहन कर परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश करना वर्जित रहेगा। परीक्षार्थी जूता-मोजा की जगह चप्पल पहन कर ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करेंगे।

(xi) प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केन्द्र परीक्षा तिथि, समय आदि में परिवर्तन का दावा मान्य नहीं होगा।

(xii) प्रवेश-पत्र के विहित स्थान पर वीक्षक के समक्ष जन्यर्थी को अपना हरत्यक्षर करना अनिवार्य है। (xiii)जबतक परीक्षा की अवधि समाप्त नहीं हो जाती है, तब तक किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा-कक्षा छोड़कर चले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

(xiii) जबतक परीक्षा की अवधि समाप्त नहीं हो जाती है. तब तक किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा-कक्ष छोड़कर चले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

(xiv) परीक्षा कक्ष में सभी अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक (Biometric) उपस्थिति दर्ज करायी जायेगी। बायोमेट्रिक (Biometric) उपस्थिति के अन्तर्गत सभी अभ्यर्थियों को बाएँ हाथ के अंगूठे का निशान दर्ज करना होगा। साथ ही सभी अभ्यर्थियों का वेब फोटो (Web Photo) भी लिया जायेगा। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का नामांकन के वक्त परीक्षा कक्ष में लिये गये बायोमेट्रिक (Biometric) उपस्थिति से मिलान कराया जायेगा।

(xv) अभ्यर्थी को अपने अंगुलियों पर मेंहदी, स्याही, रंग, नेलपॉलिश इत्यादि लगाना पूर्णतया प्रतिबंधित है, जिससे कि बायोमेट्रिक (Biometric) उपस्थिति दर्ज करने में कोई कठिनाई न हो।

(xvi) अभ्यर्थी को अपने साथ बॉल प्वॉइंट पेन और परीक्षा संबंधी दस्तावेज (प्रवेश पत्र, फोटो परिचय पत्र आदि) लेकर आना आवश्यक है। कोई दूसरी वस्तु लैब/भवन में लाने की अनुमति नहीं है।

(xvii) अभ्यर्थी की गतिविधियों एवं परीक्षा की सम्पूर्ण प्रक्रिया की CCTV कैमरे द्वारा लगातार रिकॉर्ड किया जायेगा।

Important Links Bihar DElEd Admit Card 2024

Download Admit Card Click Here || Link 2
Admit Card and Exam Notice Click Here
Download 2nd Dummy Admit card Click Here
Download Dummy Admit card Click Here
Login for Correction Click Here
Online Apply Click Here, Link 2
Download Notification Click Here
Official Websit️e Click_Here

Leave a Comment