Bihar Para Medical 2nd Merit List 2023 बिहार पारा मेडिकल एडमिशन 2023 का सेकंड मेरिट लिस्ट जारी कर दिया गया है आईए जानते हैं किस लिंक से डाउनलोड करेंगे और क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा?
Bihar Para Medical 2nd Merit List 2023
बिहार पारा मेडिकल का सेकंड मेरिट लिस्ट 21 अक्टूबर 2023 को जारी किया इसका एडमिशन 21 अक्टूबर 2023 से 01 नवंबर 2023 तक होगा।
Required Documents for Verification: Bihar Para Medical 2nd Merit List 2023
Document Verification के समय DCECE 2023 के उपरोक्त पाठ्यक्रम समूह में पात्रता प्राप्त आवंटित प्रत्येक अभ्यर्थी को अपने Reporting / Nodal Centre पर विवरण पुस्तिका के पृष्ठ एवं 2 में उल्लिखित सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत सभी निम्नांकित मूल प्रमाण पत्र / दस्तावेज एक-एक स्वसत्यापित फोटो प्रति के साथ लाना अनिवार्य है।
(i) मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा का (क) मूल प्रवेश-पत्र, (ख) मूल अंक पत्र तथा (ग) मूल औपबंधिक प्रमाण-पत्र (जन्म तिथि प्रमाण हेतु)।
(ii) इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा का (क) मूल प्रवेश-पत्र, (ख) मूल अंक पत्र।
(iii) डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (डी.सी.ई.सी.ई.)- 2023 का मूल प्रवेश पत्र (Admit Card) तथा उसमें लगाए गए फोटोग्राफ की छ: अतिरिक्त प्रतियाँ।
(iv) मूल जाति प्रमाण-पत्र
(v) मूल आवासीय प्रमाण पत्र
(vi) चरित्र प्रमाण पत्र
(vii) विवरण पुस्तिका के पृष्ठ 1 एवं 2 में वर्णित अन्य प्रमाण-पत्र, जहाँ लागू हों, यथा- Economical Weaker Section (EWS) प्रमाण पत्र एवं विकलांगता कोटा (DQ) हेतु विकलांगता प्रमाण पत्र आदि। (आरक्षित कोटि का लाभ लेने वाले प्रत्येक उम्मीदवारों के लिए यह आवश्यक है। कि वे अपने मूल निवास से सम्बन्धित सक्षम प्राधिकृत पदाधिकारी द्वारा निर्गत मूल जाति प्रमाण पत्र साक्षात्कार / पात्रता सत्यापन के समय अवश्य जमा करें। उम्मीदवार द्वारा जमा किये जाने वाले जाति प्रमाण पत्र में उल्लिखित आरक्षण कोटि वही होनी चाहिये जो डी.सी.ई.सी.ई.- 2023 में सम्मिलित होने के लिये निर्गत उसके प्रवेश पत्र में उल्लिखित हो।)
(viii) Copy of Aadhar Card
(ix) DCECE 2023 के लिए online किये गये Application Form के Part A एवं Part B की Hard Copy
(x) Rank Card of DCECE (PM/PMM)-2023
(xi) Online Counselling हेतु Registration एवं Choice filling करने के उपरांत Choice Slip की प्रति ।
(xii) Download किये गये Provisional Allotment Order को तीन प्रति ।
(xiii) The Verification Slip (जाँच-पर्ची) in 2 copies as downloded alongwith Biometric Form in 1 copy साक्षात्कार / Document Verification के समय साथ लाना अनिवार्य है।
Download Merit List | Click Here |
Download Notice | Click Here |
Official Website | Click Here |