Bihar Polytechnic Mop-up Round Merit List 2025 पॉलीटेक्निक का मॉप अप राउंड मेरिट लिस्ट जारी

Bihar Polytechnic Mop-up Round Merit List 2025
बिहार पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेने के लिए मौका राउंड का मेरिट लिस्ट जारी कर दिया गया है जो भी कैंडिडेट माप अप राउंड के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग किए थे वह मेरिट लिस्ट में अपना नाम चेक करें और नाम आने पर एलॉटेड कॉलेज में जाकर निर्धारित तिथि तक एडमिशन करवा लें।
Photo of author
 
🕤 Publish on:

Bihar Polytechnic Mop-up Round Merit List 2025

Polytechnic Admission 2025 - Shorts Details Notification
डिप्लोमा-सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा–2025
सरकारी / निजी क्षेत्र के पॉलिटेक्निक (अभियांत्रण) [PE] कॉलेजों में प्रवेश हेतु Mop-up Round Seat Allotment से सम्बन्धित आवश्यक सूचना

डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा–2025 के PE कोर्स समूह में सम्मिलित सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि प्रथम और द्वितीय चयन सूची के आधार पर नामांकन के पश्चात शेष रिक्त सीटों के लिए ऑनलाइन मॉप अप काउंसलिंग होने जा रहा है।

इन रिक्त सीटों को भरने हेतु Online Mop-up Counselling होगा। Willingness / Choice Filling / Mop-up Counselling कार्यक्रम की पूरी विवरणी, Willingness एवं Choice filling की तिथि आदि पर्षद के वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Document Verification के समय DCECE-2025 के उपरोक्त पाठ्यक्रम समूह में पात्रता प्राप्त आवंटित प्रत्येक अभ्यर्थी को अपने Reporting/ Nodal Centre पर विवरण पुस्तिका के पृष्ठ 1 एवं 2 में उल्लिखित सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत सभी निम्नांकित मूल प्रमाण-पत्र / दस्तावेज एवं एक-एक स्वसत्यापित फोटो प्रति के साथ लाना अनिवार्य है।

  • (1) मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा का (क) प्रवेश पत्र (ख) अंक पत्र तथा (ग) औपबंधिक प्रमाण पत्र (जन्म तिथि प्रमाण हेतु)।
  • (ii) डिप्लोमा-सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (डी.सी.ई.सी.ई.)-2025 का प्रवेश पत्र (Admit Card) तथा उसमें लगाए गए फोटोग्राफ की छः अतिरिक्त प्रतियाँ।
  • (iii) जाति प्रमाण-पत्र
  • (iv) आवासीय प्रमाण-पत्र
  • (v) चरित्र प्रमाण-पत्र
  • (vi) विवरण पुस्तिका के पृष्ठ। एवं 2 में वर्णित अन्य प्रमाण-पत्र, जहाँ लागू हों, यथा सैनिक कर्मचारी कोटा (SMQ) हेतु सैनिक कर्मचारी प्रमाण-पत्र, Economical Weaker Section (EWS) प्रमाण-पत्र तथा विकलांगता कोटा (DQ) हेतु विकलांगता प्रमाण पत्र आदि। आरक्षित कोटि का लाभ लेने वाले प्रत्येक उम्मीदवारों के लिए यह आवश्यक है कि वे अपने मूल निवास से सम्बन्धित सक्षम प्राधिकृत पदाधिकारी द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र साक्षात्कार / पात्रता सत्यापन के समय अवश्य जमा करें। उम्मीदवार द्वारा जमा किये जाने वाले जाति प्रमाण पत्र में उल्लिखित आरक्षण कोटि वहीं होनी चाहिये जो डी. सी.ई.सी.ई.-2025 में सम्मिलित होने के लिये निर्गत उसके प्रवेश पत्र में उल्लिखित हो।
  • (vii) Copy of Aadhar Card
  • (viii) DCECE(PE)-2025 के लिए online किये गये Application Form (Confirmation Page) की Hard Copy
  • (ix) Rank Card of DCECE (PE)-2025
  • (x) The Verification Slip (जाँच पर्ची) in 2 copies as downloded alongwith Biometric Form in 1 copy साक्षात्कार / Counselling के समय साथ लाना अनिवार्य है।

Important Date

  • Seat Matrix posting on website: 1 August 2025
  • Online Mop-up Counselling Date: 4 August 2025 to 8 August 2025
  • Mop-up Counselling Provisional Seat Allotment: 14 August 2025
  • Admission Date from Mop-up Counselling: 18 August 2025 to 19 August 2025
Download Merit Letter Click Here
Mop Up Round Seat Allotment Click Here
Seat Matrix Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here

Social Media 🌏

Join Telegram Channel Join
Join Whatsapp Group Join
Join Whatsapp Channel Follow
Subscribe Youtube Channel Subscribe
Like Facebook Page
Share as Short link

Comment

©Copyright 2021 Bihar Study News - All right reserved.