Bihar samajik suraksha pension yojna 2024: बिहार समाज कल्याण विभाग द्वारा कई प्रकार की योजनाएं चलाई जाती है | इन योजनाओं का सीधा मकसद है बिहार सरकार बिहार के गरीब परिवारों, विकलांगों एवं विधवाओं को आर्थिक सहायता या सुरक्षा प्रदान करना है। इसी योजना के तहत एक ही और योजना बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही है जिसका नाम है Bihar samajik suraksha pension yojna 2024|
अगर आप बिहार राज्य के स्थाई निवासी हैं तो आपको Bihar samajik suraksha pension yojna 2024 के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त होनी चाहिए। इसलिए इस पोस्ट के अंदर Samajik suraksha pension yojna 2024 के बारे में विस्तार से पूरी जानकारी बताई गई है जिसे पढ़कर आप इसका पूर्णता लाभ उठा सकते हैं।

Bihar Samajik Suraksha Pension Yojna 2024 एक नजर मे –
Name of Article | Bihar Samajik Suraksha Pension Yojna 2024 |
Type Of Article | Yojna 2024 |
Post | Bihar |
Name Of Department | Bihar Social Welfare Department |
Detailed Information | Read Full Post |
Official Notification Date | 05/11/2023 |
Application Mode | Offline |
Official Website | Click Here |
Bihar samajik suraksha pension yojna 2024 क्या है?
Bihar Samajik Suraksha Pension Yojna 2024 के तहत तीन अलग-अलग योजनाओं की शुरुआत की गई है | तीनों योजनाएं बिहार सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत ही आती है जिसे बिहार समाज कल्याण विभाग ने आधिकारिक सूचना के माध्यम से जानकारी दी है। बिहार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत लक्ष्मीबाई सुरक्षा पेंशन योजना, बिहार निः सक्तता पेंशन योजना और मुख्यमंत्री वृद्धा जन पेंशन योजना शुरू की गई है।
Bihar samajik suraksha pension yojna 2024 के अंदर कोन- कोन से योजना आते है ।
इस योजना के अंतर्गत तीन अलग-अलग प्रकार की योजना आते हैं जिसकी जानकारी निम्नलिखित दी गई है या नीचे दी गई है।
-
लक्ष्मी बाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना –
इस योजना के अंतर्गत राज्य के 18 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिलाएं जो विधवा है और जिनकी वार्षिक आय 60000 या₹60000 से कम है या जो बीपीएल परिवार से हैं Indira Gandhi rashtra vidhva pension Yojana के तहत लाभ नहीं ले रहे हैं उन्हें इस पेंशन लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ प्राप्त होगा या दिया जाएगा।
-
बिहार विकलांगता पेंशन योजना –
इसी योजना के तहत केवल विकलांग व्यक्ति को ही लाभ दिया जाएगा | इस योजना के तहत किसी की भी आयु या किसी भी आए से कोई मतलब नहीं है |उसकी आयु कितनी भी हो सकती है तथा आए कुछ भी हो सकता है| उन्हें उसे योजना का लाभ प्राप्त हो जाएगा | लेकिन इस योजना का लाभ लेने के लिए उनके पास 40% या उससे अधिक की विकलांगता होनी चाहिए।
-
मुख्यमंत्री वृद्धा जन पेंशन योजना-
इस योजना के तहत राज्य के सभी आय वर्ग के उन बूढ़े बुजुर्गों को लाभ दिया जाता है | जिन्हें केंद्र या राज्य सरकार से कोई वेतन या पेंशन या पारिवारिक पेंशन या अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना नहीं मिल रही है। इस योजना के तहत 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को ही लाभ दिया जाता है ।
Bihar Samajik Suraksha Pension Yojna 2024 के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज –
- फोटो पासपोर्ट साइज
- आधार कार्ड
- मतदाता पहचान पत्र या वोटर आई कार्ड
- बैंक खाता
- विकलांग का प्रमाण पत्र (विकलांग पेंशन योजना के लिए)
Bihar Samajik Suraksha Pension Yojna 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया-
Bihar Samajik Suraksha Pension Yojna 2024 का लाभ लेने के लिए आप सबों को ऑफलाइन माध्यम से अप्लाई करना होगा | इसके लिए आप ऑनलाइन माध्यम से भी मुख्यमंत्री पेंशन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं केवल। इस योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको आपके जिले के RTPS काउंटर पर जाकर आवेदन पत्र लेना होगा या फॉर्म लेना होगा | उसे सही-सही भरना है तथा उसके साथ जो भी उपयुक्त आपसे कागज पत्थर मांगे जाए उसे उसके साथ लगाकर इस काउंटर पर जमा कर देना है।
Bihar Samajik Suraksha Pension Yojna 2024 के तहत भुगतान प्रक्रिया या आपको पैसे कैसे मिलेंगे?
इस योजना की स्वीकृति मिलने के बाद आप सभाओं को इस योजना के तहत जितना भी रुपया दिया जाएगा | वह सीधे आपके बैंक खाते में भेजे जाएंगे जो भी आप आवेदन करते समय बैंक खाता की फोटो कॉपी जमा किए हैं , या जो भी बैंक खाता आपके आधार कार्ड से लिंक होगा।
IMPORTANT LINKS-
Home page | Click here |
Telegram | join now |
Join Our watsapp Group | join us |
Official Website | Click Here |
अंततः –
इसलिए अंत में आपसे यही आशा एवं उम्मीद करते है| कि आपको यह हमारा आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा| जिसके लिए आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों एवं मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें| अगर आपका कोई विचार या सुझाव हो तो वह हमारे कमेंट सेक्शन में अवश्य साझा करें।