BPSC Teacher Bharti 2.0 and Headmaster Notification Release 2023- online apply link, date, Eligibilty, Best Link

BPSC Teacher Bharti 2.0: नमस्कार दोस्तों, BPSC Teacher Bharti 2023 Phase 2 का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। आज किस पोस्ट में हम लोग BPSC Teacher Bharti 2.0 के बारे में बात करेंगे | इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़े। बिहार शिक्षा विभाग की तरफ से रिक्त शिक्षकों के पद पर एक और भर्ती आने वाली है। यह भर्ती BPSC Teacher Bharti 2.0 के दूसरे चरण के लिए निकल जाएगी।

SSB Sub Inspector Vacancy 2023 Online Apply Start, सशस्त्र सीमा बल सब इंस्पेक्टर 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ, जल्द करे आवेदन – Best Info

इस पोस्ट में हम लोग यह जानेंगे कि BPSC Teacher Bharti 2.0 के लिए आवेदन कब से दिए जाएंगे, तथा क्या Eligibility होगी ,आवेदन शुल्क तथा कितना पोस्ट है इन सवाल का जवाब इस पोस्ट में आपको मिल जाएगा | आपसे निवेदन है कि इस पोस्ट को अंत तक अवश्य  पढ़ें।

BPSC Teacher Bharti 2.0
BPSC Teacher Bharti 2.0

BPSC Teacher Bharti 2023 Phase 2  कक्षा 6 से 12 तक शिक्षक पदों के लिए भर्ती निकाली जाएगी। अगर आप भी शिक्षक बनना चाहते हैं तो यह आप सबों के लिए बहुत ही सुनहरा मौका है | इसलिए इस पोस्ट में कुछ महत्वपूर्ण लिंक तथा नोटिफिकेशन दे दिया गया है जिससे कि आपको ऑनलाइन आवेदन करने में कोई समस्या नहीं हो।

BPSC Teacher Bharti 2.0: एक नजर में –

पोस्ट का नाम पोस्ट BPSC Teacher Bharti 2023 Phase 2
पोस्ट का प्रकार JOB (BPSC Teacher Bharti 2.0 And Headmaster vacancy)
Total post 69,706 Post
State Bihar
Apply start date. 05/11/2023.
Apply Last date. 25/11/2023.
Apply mode Online
Official website Click Here

 

BPSC Teacher Bharti 2.0 का नोटिफिकेशन जारी हुआ , आवेदन शुरू –

बिहार शिक्षा विभाग की तरफ से BPSC Teacher Bharti 2.0 की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। यह शिक्षक भर्ती कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के लगभग 70 हजार शिक्षकों के लिए निकल जाएगी। इसके लिए आरक्षण रोस्टर क्लियर किया जा रहा है | आरक्षण रोस्टर क्लियर होने के बाद ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो जाएगा।

BPSC Teacher Bharti 2023 Phase 2: Important Date –

Official notification release on 04/11/2023
Online registration starts from 05/11/2023.
Online application starts from 10/11/2023.
Last date of online application 25/11/2023
परीक्षा का शुभारंभ होगा 07/12/2023
परीक्षा का अंत होगा 12/12/2023
एडमिट कार्ड कब जारी होगा updated soon.

 

Sabji Vikas Yojna 2023 For Bihari – इन सब्जियों के खेती पर बिहार सरकार दे रही है 75% सब्सिडी, खेती कर कमाए लाखों, Best Info

BPSC Teacher Bharti 2.0 Fees-

कोटि आवेदन शुल्क
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों हेतु ₹ 750 रुपया
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति हेतु ₹ 200 रुपया
सभी आरक्षित एवं अनारक्षित वर्ग की महिलाओं उम्मीदवार हेतु ₹ 200 रुपया
40% से अधिक दिव्यांग धारण करने वाले उम्मीदवार हेतु ₹ 200 रुपया
अन्य सभी उम्मीदवारों हेतु ₹ 750 रुपया

 

BPSC Teacher Bharti 2023 Phase 2 Required Document –

BPSC Teacher Bharti 2.0 And Headmaster vacancy  के लिए उपयुक्त कुछ दस्तावेजों की पूर्ति करनी होगी जो कि इस प्रकार से है।

  • मैट्रिक प्रमाण पत्र /अंक पत्र (जन्मतिथि साक्ष्य के लिए)
  • विज्ञापन के अनुरूप शैक्षणिक तथा प्रशिक्षणिक योग्यता एवं शिक्षक पात्रता उत्तीर्णता के अनुरूप सक्षम पदाधिकार के द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र।
  • पिछला पिछला वर्ग या अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार हेतु क्रिमी लेयर रहित प्रमाण पत्र|
  • महिला उम्मीदवार पिछड़ा वर्ग या अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए पिता के नाम एवं पते से निर्गत क्रिमी लेयर रहित प्रमाण पत्र |
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों हेतु जाति एवं अस्थाई निवास प्रमाण पत्र |
  • महिला वर्ग के उम्मीदवार अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति हेतु पिता के नाम एवं पता से निर्गत क्रिमी लेयर रहित प्रमाण पत्र।
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवार हेतु आय  प्रमाण पत्र |
  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र (if needed)
  • भूतपूर्व सैनिक संबंधी प्रमाण पत्र (if needed)
  • यदि आप नियोजित शिक्षक हैं तो नियोजित शिक्षक संबंधी दस्तावेज (if needed)
  • यदि आप स्वतंत्रता सेनानी के परिवार से हैं तो स्वतंत्रता सेनानी के पोता / पोती/ नाती / नतनी संबंधित प्रमाण पत्र (if needed)
  • फोटो युक्त पहचान पत्र जैसे -आधार कार्ड |
  • हाल का खींचा हुआ दो फोटो |
  • लिखित परीक्षा हेतु भारी एवं डाउनलोड किया गया आवेदन की प्रति फोटोकॉपी |
  • लिखित परीक्षा के लिए निर्गत एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी।

LNMU UG Exam Form fill Up 2023 1st semester/LMNU session 2023-27 UG 1st Semester फॉर्म भरना हुआ चालू ,जल्द करे। Best जानकारी

BPSC teacher phase 2.0 total post –

Class wise No of Vacancy
कक्षा 6 से कक्षा 8 तक 31982
कक्षा 9 से कक्षा 10 तक 18877
कक्षा 11 से कक्षा 12 तक 18577
Headmaster हेतु 31
Total post 70000 लगभग

 

BPSC teacher phase 2.0 Education qualification –

BPSC Teacher Bharti 2023 Phase 2 शिक्षा के लिए अलग-अलग क्वालिफिकेशन रखी जाएगी जो कि निम्न प्रकार से है।

कक्षा Qualification
कक्षा 6 से कक्षा 8 तक
  • Graduation+ DELED or B. ED (SUB-Science, social science, language)
  • CTET or BTET (basic teacher eligibility test) paper 2
कक्षा 9 से कक्षा 10 तक
  • Graduation +BED
  • Bihar STET Paper 1
कक्षा 11 से कक्षा 12 तक
  • Postgraduate+ BED
  • Bihar STET Paper -2

 

IMPORTANT LINKS –

Apply Online Click Here
Download Notification Download
Our Telegram Join now.
Home Page Visit

Leave a Comment