BSEB 11th Class Quarterly Exam Nov 2023: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना यानी की बिहार बोर्ड ने कक्षा 11th में पढ़ने वाले विद्यार्थी के लिए त्रैमासिक परीक्षा (Quaterly Exam) नवंबर महीना में आयोजित की है जिस परीक्षा का परीक्षा तिथि जारी कर दिया गया है।
नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी कक्षा 11 में Bihar board के अंतर्गत पढ़ते हैं तो यह पोस्ट आपको अवश्य पूरा पढ़ना चाहिए| क्योंकि इस पोस्ट में आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। कक्षा 11 में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थी को सूचित किया जाता है कि बिहार बोर्ड की तरफ से 11th Quarterly Exam 2023 यानी की तिमाही परीक्षा का आयोजन नवंबर महीना में किया गया है |इसका परीक्षा तिथि तथा किस शिफ्ट में या किसी पाली में कौन सा विषय का परीक्षा होगा सभी जारी कर दिया गया है।

इस पोस्ट के अंत तक आपको सभी चीज बहुत ही आसानी से समझ में आ जाएगा की किस दिन कौन सा परीक्षा है तथा किस पाली में होगा।इसलिए इस पोस्ट को लैस तक जरूर पढे जिससे की अपकओ सब चीज बहुत अससनी से समझ मे आ जाए|
BSEB 11th Class Quarterly Exam Nov 2023 एक नजर में
पोस्ट का नाम | BSEB 11th Class Quarterly Exam Nov 2023 |
पोस्ट का प्रकार | 11th Quaterly Exam 2023 |
Name of Board | BSEB, Patna |
राज्य | Bihar |
वर्ष | 2023 |
Exam Sitting | 1st and 2nd Sitting |
Official Website | Click Here |
Bihar board 11th quarterly exam 2023 की परीक्षा तिथि हुई जारी
जी हां अगर अभी कक्षा 11 में पढ़ते हैं तो आपके लिए एक बहुत ही आवश्यक या जरूरी सूचना है कि कक्षा 11 में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थी जो भी बिहार बोर्ड से हैं उसकी तिमाही परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है| उसकी तिमाही परीक्षा 25 नवंबर को होगी | इसलिए वे लोग अपना परीक्षा से रिलेटेड सभी विषयों की तैयारी अच्छा से कर ले।
Big Scheme of Bihar Government 2023, 94 लाख परिवारों को मिलेगा दो ₹200000 रुपिया
Bihar Board 11th Class Quarterly Exam Nov 2023 परीक्षा तिथि
Important Link –
Official Website | Click Here |
Official Notice | Download |
होम पेज | आभी विज़िट करे |
Our Telegram | Join now. |
अंततः –
दोस्तों आज के इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आप सभी को BSEB 11th Class Quarterly Exam Nov 2023 के बारे में विस्तार पूर्वक बताया | जिसमें हमने इससे जुड़ी हुई सभी जानकारियां प्रदान की | अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे या आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होता है तो इससे आप अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें धन्यवाद।