Purnea University Part 1 Registration 2023 पुर्णिया यूनिवर्सिटी के यूजी सत्र 2023 से 27 के फर्स्ट सेमेस्टर के छात्र छात्राओं का नामांकित छात्र छात्राओं का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 सितंबर 2023 तक निर्धारित है.

Required Documents for Registration
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने से पहले डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन करवाना होगा, जिसके लिए निम्नलिखित पेपर कॉलेज में जमा करना है।
- मेरिट लेटर/ रैंक कार्ड (जिसमें UAN नंबर लिखा हुआ होगा)
- इंटर का एडमिट कार्ड और मार्कशीट का फोटोकॉपी
- आधार कार्ड की छायाप्रति
- एडमिशन रसीद की छायाप्रति
- माइग्रेशन ओरिजिनल (जो कॉलेज पहले ही ले लिया है वो कॉलेज फिर से नहीं मांगेगा)
Important Message
- लॉग इन करने के लिए पहले पासवर्ड को फॉरगेट कर लेंगे फिर यूजर आईडी में UAN Number और पासवर्ड वाले कॉलम में इंग्लिश के छोटे अक्षरों में password लिखकर लॉगिन करें।
- पंजीयन प्रपत्र, संबंधित स्थान से स्वीकृति होने के पश्चात पंजीयन शुल्क ऑनलाइन भुगतान करने के लिए छात्र/छात्रा यूजर आईडी के रूप में (UAN No.) और पासवर्ड के रूप में (password) का उपयोग कर लॉगिन करेंगे।
Important Links: Purnea University Part 1 Registration 2023
Registration Online | Click Here |
Date Extended Notice | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Websit️e | Click_Here |