Purnea University PG Admission 1st Merit List 2024 Check पूर्णिया यूनिवर्सिटी के द्वारा पीजी सत्र 2024 से 26 में एडमिशन के लिए फर्स्ट मेरिट लिस्ट जारी कर दिया गया है

Purnea University
Photo of author
 
🕤 Publish on:

पूर्णिया यूनिवर्सिटी के द्वारा पीजी सत्र 2024 से 26 में एडमिशन के लिए फर्स्ट मेरिट लिस्ट जारी कर दिया गया है।

नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से आप अपना मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद नीचे दिए गए एडमिशन फी जो आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ लिस्ट में आए नाम वाले कॉलेज या डिपार्टमेंट में जाकर अपना नाम लिखवा सकते हैं।

Important Links वाले सेक्शन में डाउनलोड 1st मेरिट लिस्ट का ऑप्शन दिया हुआ है वहां से क्लिक करके और लॉगिन करने के बाद आप अपना मेरिट लिस्ट देख सकते हैं। 

जिसका लॉगिन नहीं हो रहा है वह सबसे पहले फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करके मोबाइल नंबर डालकर फॉरगेट कर ले पुनः लॉगिन करें।

फॉरगेट करने के पश्चात पासवर्ड वाले कॉलम में password इसी तरीके से लिखकर लॉगिन करें।

अब आपको Print Rank Card का ऑप्शन मिलेगा। 

Print Rank Card पर क्लिक करने के बाद आपका रैंक कार्ड डाउनलोड हो जाएगा। 

अगर किन्ही का नाम मेरिट लिस्ट में अभी नहीं दिख रहा है तो कुछ अंतराल में फिर से चेक करें। 9 अक्टूबर तक चेक करने के बाद भी यदि आपका नाम नहीं दिख रहा है तब आपका नाम फर्स्ट मेरिट लिस्ट में नहीं आया है। ऐसे स्टूडेंट्स को अगली मेरिट लिस्ट के लिए इंतजार करना होगा।

Purnea University PG Admission 1st Merit List 2024 Check

Session 2024-26 - Shorts Details Notification

स्नातकोत्तर सत्र 2024-26 (1st SEM) में प्रथम मेधा सूची के आधार पर नामांकन हेतु निम्नलिखित तिथि निर्धारित की गयी है।

  • 1. प्रथम मेधा सूची प्रकाशन कि तिथि 07.10.2024
  • 2. प्रथम मेधा सूची के अनुसार नामांकन की तिथि 07 October 2024 से 18 October 2024

छात्र-छात्राएं RTGS/NEFT के माध्यम से विश्वविद्यालय / महाविद्यालय के स्नातकोत्तर से सम्बन्धित खाते में नामांकन शुल्क जमा करेंगे। विश्वविद्यालय / महाविद्यालय खाता में जमा की गयी राशि का साक्ष्य प्राप्त करने के बाद विश्वविद्यालय के सभी विषयों के विभागाध्यक्ष / महाविद्यालय के प्रधानाचार्यों अथवा अधिकृत शिक्षक के द्वारा छात्र-छात्राओं का सभी आवश्यक अभिलेख जाँचोपरान्त ही नामांकन आदेश निर्गत करेगें।

साथ ही यह भी निर्देश दिया जाता है कि एक दिन में जितने छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया गया है, उन्हें प्रतिदिन शाम 5:00 बजे तक महाविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपडेट किया जाय। यदि कुछ आवंटित सीट अपडेट होने से वंचित रह जाता है तो उसके संबंध में विश्वविद्यालय के आई.टी. सेल को अविलम्ब उसी दिन सूचित किया जाय।

विश्वविद्यालय पी०जी० विभाग में जिन छात्र/छात्राओं का नामांकन लिया गया, नामांकन कर्मचारी विश्वविद्यालय आई० टी० सेल को 4 बजे तक प्रतिदिन सूचित करेंगे।

विभागाध्यक्ष / प्रधानाचार्य किसी भी परिस्थिति में चयन सूची से बाहर के छात्रों का नामांकन नहीं लेंगे। राज्य सरकार के निर्देशानुसार अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्र एवं सभी वर्ग के महिला छात्राओं से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जायेगा। मेधा सूची पूर्णियाँ विश्वविद्यालय के अधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

Important Date

  • 1st Merit List: 07 October 2024
  • Admission from 1st Merit List: 07 October to 18 October 2024

Required Document

  • मेरिट लेटर/ ऑफर लेटर (डाउनलोड कर के)
  • एडमिशन अप्लाई वाला रसीद का फोटोकॉपी
  • एडमिशन फॉर्म भरकर (कॉलेज/ Department में मिलेगा)
  • CLC (Original)
  • मैट्रिक के मार्कशीट का फोटोकॉपी (कोई कोई कॉलेज मांगेगा)
  • इंटर के मार्कशीट का फोटोकॉपी 
  • पार्ट 1 वाला रजिस्ट्रेशन कार्ड का फोटोकॉपी
  • ग्रेजुएशन (UG) के फाइनल मार्कशीट का फोटोकॉपी
  • माइग्रेशन (दूसरे यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के लिए)
  • आधार कार्ड का फोटोकॉपी
  • जाति / आय (यदि लागू हो)
  • बैंक पासबुक का फोटोकॉपी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • Signature

Admission Fee

  • Gen/ OBC Boys: ₹4060/- for Practical Subject and ₹3560/- for Non Practical Subject.
  • SC/ ST Boys: ₹0/-
  • All Categories Female: ₹0/-
  • Payment Mode: कॉलेज के अनुसार

Important Links

Download 1st Merit List Click Here | Help
Cut off List 1st Click Here
Merit List Notice Click Here
Official Website Click Here
Updated by: Pranav 🗓 Oct 8, 2024

Social Media 🌏

Join Telegram Channel Join
Join Whatsapp Group Join
Join Whatsapp Channel Follow
Subscribe Youtube Channel Subscribe
Like Facebook Page

Comment

Riya

मेरी नाम आया है कॉलेज चेंज कर सकते हैं क्या 

Reply

Hasnain Shaikh

Cut off se jayada number hai phir bhi naam nhi aaya koi reason 

Reply

User

Mera application nahin khul raha hai

Pranav

Forget karo

Reply

Ravi Kumar

Ba history hons 60.38% hai category bc male first merit list me name aa sakta h kya

Pranav

Cut off list aaya check kar lo

Reply
Comment

Related News

©Copyright 2021 Bihar Study News - All right reserved.