Purnea University UG 3rd Sem Exam Form 2024 यूजी थर्ड सेमेस्टर का एग्जाम फॉर्म भरने की तिथि जारी

Purnea University UG 3rd Sem Exam Form 2024
Photo of author
 
🕤 Publish on:

Purnea University UG 3rd Sem Exam Form 2024

Session 2023-27 - Shorts Details Notification

पूर्णिया यूनिवर्सिटी के द्वारा यूजी 3rd Sem सत्र 2023- 27 में अध्ययनरत स्टूडेंट्स के लिए एग्जाम फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है।

पूणिया विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक तृतीय सेमेस्टर सत्र 2023-2027 का परीक्षा फॉर्म भरने के लिए तिथि 19.12.2024 से 23.12.2024 तक निर्धारित किया गया है। उससे पहले आपको महाविद्यालय से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने के बाद ही आप लोग परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।

परीक्षा फॉर्म भरने के लिए  @ACyber_Cafe  से संपर्क करें :- 9608812436

यूजी 3rd सेमेस्टर का एग्जाम फॉर्म भरने से पहले कॉलेज से वेरिफाई करवाना पड़ेगा।

Important Date

  • Exam Form Fill-up date: 19 December 2024 to 23 December 2024 

Exam Fee

  • Without Practical Subject: ₹600/-
  • Practical Subject: ₹600/-
  • Payment Mode: Online through Debit Card only (UPI या अन्य तरीका से करने पर इंटरनेट slow होने से पैसा कट जाएगा और पेमेंट सक्सेस नहीं होगा)
  • UGC के द्वारा सभी स्टूडेंट्स के लिए एग्जाम fee एक समान यानी कि ₹600/- निर्धारित है लेकिन विश्वविद्यालय घोटाला करने के लिए प्रैक्टिकल सब्जेक्ट वालों से ₹1200/- लेता है।

निर्देशानुसार सूचित किया जाता है कि सी.बी.सी.एस. स्नातक 3rd सेमेस्टर Dec 2024 (सत्र 2023-2027) के लिए Online परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि निर्धारित की जाती है।

Exam Form Apply Click Here
Telegram Join
Download Notice Click Here

सभी छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक तृतीय सेमेस्टर सत्र 2023-27 का परीक्षा फॉर्म भरने के तिथि 19.12.2024 से 23.12.2024 तक निर्धारित किया गया है। तथा महाविद्यालय में जाकर सभी आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन करवाना अनिवार्य है। उसके बाद ही आप लोग परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। दस्तावेजों का सत्यापन न करवाने पर परीक्षा फॉर्म नहीं भरा जा सकेगा।

दस्तावेजों का सत्यापन में लगने वाला डॉक्यूमेंट

 ◎ स्नातक तृतीय सेमेस्टर रजिस्ट्रेशन कार्ड

 ◎ स्नातक तृतीय सेमेस्टर नामांकन रशीद

 ◎ स्नातक द्वितीय सेमेस्टर ( टी.आर./ मार्कशीट )

नोट : 24.12.2024 से 02.01.2025 तक विश्वविद्यालय और महाविद्यालय बंद रहेंगे। इसलिए, निर्धारित समय सीमा से पहले दस्तावेजों का सत्यापन जरूर करवा लें।

Updated by: Pranav 🗓 Dec 21, 2024

Social Media 🌏

Join Telegram Channel Join
Join Whatsapp Group Join
Join Whatsapp Channel Follow
Subscribe Youtube Channel Subscribe
Like Facebook Page

Comment

Comment

©Copyright 2021 Bihar Study News - All right reserved.