Purnea University UG Admission 2nd Merit List 2024 सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी

Purnea University UG Admission 2nd Merit List 2024
Photo of author
 
🕤 Publish on:

Purnea University UG Admission 2nd Merit List 2024

Shorts Details Notification

शैक्षणिक सत्र 2024-28 के 4-Year Undergraduate Programme under Choice Based Credit System (CBCS) के सेमेस्टर 1 में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के विषयों में नामांकन हेतु द्वितीय मेधा सूची के संबंध में।

Important Date

  • 2nd Merit List: 09 July 2023
  • Admission from 2nd Merit List: 11 July to 23 July 2024

Admission Fee

  • Gen/ BC/ EBC/ EWS
    • Without Practical Subject: ₹2255/-
    • Practical Subject: ₹2855/-
  • SC/ST: ₹0/-
  • Female (All Categories): ₹0/-

Required Documents for Admission

  • मेरिट लेटर/ ऑफर लेटर (डाउनलोड कर के) Download Now
  • एडमिशन अप्लाई वाला रसीद का फोटोकॉपी (किसी किसी कॉलेज में मांगेगा)
  • एडमिशन फॉर्म भरकर (कॉलेज में मिलेगा)
  • मैट्रिक के एडमिट कार्ड और मार्कशीट का फोटोकॉपी
  • इंटर के रजिस्ट्रेशन कार्ड का फोटोकॉपी
  • इंटर के एडमिट कार्ड और मार्कशीट का फोटोकॉपी
  • आधार कार्ड का फोटोकॉपी
  • पासपोर्ट साइज फोटो (एडमिशन फॉर्म पर चिपकाना होगा)
  • जाति / आय (यदि लागू हो)
  • CLC (Original)
  • बैंक पासबुक का फोटोकॉपी
  • Migration Certificate (यदि कॉलेज द्वारा मांगा जाए)
Download 2nd Merit List (BSc & BCom) Click Here | Link 2
2nd Cut Off List 2024 BSc | BCom
Download 1st Merit List (Arts)
Click Here
Whatsapp Group Telegram channel
View Notice Click Here

महोदय / महोदया, उपरोक्त विषय के संबंध में निर्देशानुसार सूचित किया जाता है कि 4-Year Undergraduate Programme under Choice Based Credit System (CBCS) के सेमेस्टर 1 में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के विषयों में नामांकन के लिए पूर्णियाँ विश्वविद्यालय, पूर्णियाँ द्वारा द्वितीय मेधा सूची (2nd Merit List) जारी कर दी गयी है, तथा पूर्णियाँ विश्वविद्यालय, पूर्णियाँ के वेबसाइट के Admission Portal पर अपलोड की जा रही है। तदनुसार उपरोक्त विषयों में आवंटित सीट एवं मेधा सूची के अनुसार नामांकन लेने का निर्देश दिया जाता है। साथ ही आपको यह भी निर्देश दिया जाता है कि एक दिन में जितने छात्र/छात्राओं का नामांकन लिया गया है, उन्हें प्रतिदिन शाम 5:00 बजे तक महाविद्यालय द्वारा पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपडेट किया जाय। यदि कुछ आवंटित सीट अपडेट होने से वंचित रह जाता है तो उसके संबंध में विश्वविद्यालय के आई.टी सेल को अविलम्ब उसी दिन सूचित करेंगे।

आपको यह भी निर्देशित किया जाता है कि किसी भी परिस्थिति में आवंटित मेरिट सूची के अतिरिक्त एक भी छात्र/छात्रा का नामांकन नहीं लिया जाए। साथ ही यह भी निर्देशित किया जाता है कि मेधा सूची में चयनित छात्र/छात्राओं का Printed application, Merit list selection letter तथा मूल अंक पत्र दस्तावेजों का सूक्ष्म सत्यापन के बाद ही पोर्टल पर अपडेट कर नांमाकन रसीद निर्गत करे। कृपया उपरोक्त निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करेंगें।


नोटः-

  • 1. सभी महाविद्यालयों को सूचित किया जाता है कि पूर्णियाँ विश्वविद्यालय, पूर्णियाँ द्वारा निर्धारित तिथि 11.07.2024 से 20.07.2024 तक मेधा सूची के आधार पर नामांकन का कार्य सम्पन्न कर लिया जाय।
  • 2. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं सभी वर्ग की छात्राओं से नामांकन के समय किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लेना है।
  • 3. भुगतान केवल RTGS एवं बैंक चालान के माध्यम से लेना सुनिश्चित करें।

Updated by: Pranav 🗓 Jul 22, 2024

Social Media 🌏

Join Telegram Channel Join
Join Whatsapp Group Join
Join Whatsapp Channel Follow
Subscribe Youtube Channel Subscribe
Like Facebook Page

Comment

Comment

©Copyright 2021 Bihar Study News - All right reserved.