बिहार B.ed में एडमिशन के लिए जो अभ्यर्थी वंचित रह गए हैं उनके लिए फिफ्थ राउंड का मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा जिसके लिए कॉलेज प्रेफरेंस बदलने की प्रक्रिया अपनाई जानी है।
कॉलेज बदलने की प्रक्रिया 21 से 22 सितंबर 2024 तक निर्धारित है, अधिकतम तीन कॉलेज का सिलेक्शन करना है।
24 सितंबर को 5th मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा तत्पश्चात 25 से 28 सितंबर तक₹3000 कंफर्मेशन पी के साथ एडमिशन का डेट निश्चित किया गया है।
ऐसी अभ्यर्थी जिनका अभी तक किसी भी मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आया वह इस प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं।
Vacant लिस्ट का सीट नीचे दिया गया है आप वहां से vacant लिस्ट डाउनलोड करके देख ले किस कॉलेज में कितना सीट खाली है उसके अनुसार ही कॉलेज में बदलाव करें।
Download Vacant Seat: Click Here
Change Preference: Click Here
Comment