इंटर में स्पॉट राउंड के तहत 30 तक मिला दाखिले का मौका
➥ बिहार बोर्ड द्वारा कक्षा 11वीं सत्र 2024-26 में स्पॉट राउंड के तहत एडमिशन का एक और मौका दिया गया है. स्पॉट राउंड के तहत स्टूडेंट्स 27 से 30 सितंबर तक एडमिशन करवा सकते हैं.
➥ स्पॉट नामांकन के इच्छुक स्टूडेंट्स जिस संकाय व विषय में सीट रिक्त है, वहां नामांकन के लिए प्राचार्य से मिल कर अनुरोध करेंगे एवं संबंधित प्राचार्य रिक्त सीटों पर विद्यार्थियों का नामांकन ले सकेंगे. सीबीएसइ, सीआइएससीइ एवं अन्य बोर्ड से उत्तीर्ण विद्यार्थी भी स्पॉट नामांकन करा सकते हैं.
➥ OFSS नामांकन प्रक्रिया के तहत प्रथम, द्वितीय सूची में चयनित तथा नामांकित विद्यार्थी जिन्होंने नामांकन के बाद स्लाइड- अप का विकल्प दिया था, लेकिन स्लाइड-अप वाले संस्थान में अंतिम रूप से नामांकन नहीं ले सके, ऐसे विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि उनका पूर्व में लिया गया नामांकन स्वतः रद्द हो गया है तथा उन्हें स्पॉट नामांकन के तहत नामांकन लेने के लिए फिर से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
बिहार बोर्ड 11वीं कक्षा सत्र (2024-26) में नामांकन हेतु Spot Admission आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 27-09-2024 से 30-09-2024 तक बढ़ा दिया गया है।
✅ आवेदन करने के लिए इस 👇 लिंक पर क्लिक करें
🔵 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए जो छात्र पहले आवेदन नहीं किये थे वो भी आवेदन कर सकते हैं।
🟢 Spot Admission के लिए उसी स्कूल/कॉलेज में सम्पर्क करें जहां सीट खाली है।
Check Vacant Seat: Click Here
🔴 11वीं नामांकन से संबंधित सभी जानकारी समय से पाने के लिए इस ग्रुप से अवश्य जुड़े
Comment
Md MUSHTAQUE Alam
Kya hi site banaya hai adm date khatam ho raha hai aur link abhi tak kam nahi kar raha hai
Pranav
Kam kar rha hai