Bihar Board Inter 11th Class Registration 2025 बिहार बोर्ड 11वीं पंजीकरण सत्र 2025–27

Bihar Board Inter 11th Class Registration 2025
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2027 (सत्र 2025 - 2027) के लिए राज्य के शिक्षण संस्थानों में 11वीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने हेतु आवश्यक सूचना
Photo of author
 
🕤 Publish on:

Bihar Board Inter 11th Class Registration 2025

Session 2025-27 - Shorts Details Notification

Bihar Board Inter 11th Class Registration 2025 बिहार बोर्ड के द्वारा इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2017 के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि जारी कर दी गई है वैसे स्टूडेंट जो इस बार यानी की 2025 में एडमिशन करवाए हैं वे निर्धारित तिथि तक रजिस्ट्रेशन करवा लें रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑफलाइन स्कूल या कॉलेज के माध्यम से की जाएगी।

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2027 (सत्र 2025 - 2027) के लिए राज्य के शिक्षण संस्थानों में 11वीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने हेतु आवश्यक सूचना

Bihar Board Inter 11th Class Registration 2025 बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा 11वीं कक्षा का पंजीकरण सत्र 2025–27 के लिए कराया जा रहा है। यह पंजीकरण इंटर परीक्षा 2027 में बैठने के लिए अनिवार्य होता है और इसे “इंटरमीडिएट रजिस्ट्रेशन” भी कहा जाता है। 11वीं में एडमिशन लेने के बाद सभी छात्रों का पंजीकरण उनके स्कूल या कॉलेज के माध्यम से सामूहिक रूप से किया जाता है।

छात्रों को केवल पंजीकरण फॉर्म भरकर उसमें सही जानकारी देनी होती है, साथ ही पासपोर्ट साइज फोटो, 10वीं का अंकपत्र, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित वर्ग के लिए) और स्कूल/कॉलेज आईडी संलग्न करनी होती है।

पंजीकरण शुल्क सामान्य, बीसी और ईबीसी वर्ग के छात्रों के लिए ₹370 और एससी/एसटी छात्रों के लिए ₹320 निर्धारित है। यदि कोई छात्र लेट फीस के साथ पंजीकरण कराता है तो उसे अतिरिक्त ₹150 का भुगतान करना होगा।

पूरी प्रक्रिया में स्कूल/ कॉलेज ऑनलाइन पोर्टल पर डेटा अपलोड करता है और सफल पंजीकरण के बाद छात्रों को पंजीकरण कार्ड उपलब्ध कराया जाता है। यही कार्ड आगे चलकर इंटर की परीक्षा में काम आता है।

बिहार बोर्ड 11वीं पंजीकरण 2025 (BSEB Intermediate Registration 2025–27)

मुख्य तथ्य

  • यह पंजीकरण 11वीं (Session 2025–27) में नामांकित सभी छात्रों के लिए अनिवार्य है।
  • यही रजिस्ट्रेशन आगे चलकर इंटर परीक्षा 2027 (12th Board Exam) में बैठने का आधार बनेगा।
  • इसे केवल स्कूल/कॉलेज प्रशासन के माध्यम से ऑनलाइन कराया जाता है।

पंजीकरण कौन कराता है?

  • जिस स्कूल/कॉलेज में छात्र ने 11वीं में प्रवेश लिया है, वही संस्था छात्रों का ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भरती है।
  • छात्रों को केवल फॉर्म, फोटो, दस्तावेज़ और शुल्क स्कूल/कॉलेज में जमा करना होता है।

शुल्क संरचना (Registration Fee)

  • All Category→ ₹515/-
  • 10th Pass from Other Board → ₹715/-

जरूरी दस्तावेज़

  • 10वीं का अंकपत्र/प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्कूल/कॉलेज आईडी (यदि मिल चुकी हो)
  • जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित वर्ग के लिए)
  • Migration (Other Board)

प्रक्रिया

  1. छात्र अपने स्कूल/कॉलेज से पंजीकरण फॉर्म लेंगे।
  2. सही जानकारी भरकर, फोटो लगाकर और दस्तावेज़ संलग्न करके जमा करेंगे।
  3. स्कूल/कॉलेज सभी विवरण BSEB Online Portal पर अपलोड करेगा।
  4. पंजीकरण सफल होने पर छात्रों को रजिस्ट्रेशन कार्ड मिलेगा।

इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2027 (सत्र 2025-2027) में सम्मिलित होने के लिए-

(i) ऑनलाईन शुल्क जमा करते हुए सूचीकरण / अनुमति आवेदन भरने हेतु दिनांक 24.10.2025 तक की अवधि निर्धारित करने एवं

(ii) इस अवधि में जिन विद्यार्थियों के सूचीकरण/अनुमति आवेदन भरे जाएँगे, उनके विवरणों की परिशुद्धता एवं सत्यापन हेतु घोषणा पत्र डाउनलोड कर विद्यार्थी व माता/ पिता/ अभिभावक एवं शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा हस्ताक्षरोपरान्त समिति के पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड कर सूचीकरण / अनुमति आवेदन Submit करने के संबंध में आवश्यक सूचना।

Important Date

Registration Date: 10 September 2025 to 22 October 2025

Important Link

Online Apply Offline in Your School/ College
Registration Form Offline in Your School/ College
Notice Click Here
Official Website Click Here

Social Media 🌏

Join Telegram Channel Join
Join Whatsapp Group Join
Join Whatsapp Channel Follow
Subscribe Youtube Channel Subscribe
Like Facebook Page
Share as Short link

©Copyright 2021 Bihar Study News - All right reserved.