बिहार आईटीआई में एडमिशन के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है, नीचे दिए गए निर्धारित तिथि के अनुसार, संबंधित लिंक से ऑनलाइन काउंसलिंग कर सकते है। काउंसलिंग के लिया लिंक और सीट मैट्रिक्स, नोटिस का लिंक नीचे Important Link सेक्शन में दिया हुआ है। एडमिशन के टाइम पर क्या सब डॉक्यूमेंट लगेगा इसकी जानकारी भी शेयर किया गया है। काउंसलिंग के लिए काउंसलिंग fee का निर्धारण नहीं किया गया है।
Important Date
Seat Matrix posting on website: 18.07.2024
Online Registration-cum-Choice filling for Seat Allotment: 22 July 2024 to 04 August 2024
1st Round provisional seat allotment Result publication date: 09.08.2024
Downloading of Allotment order (1st Round): 09.08.2024 to 17.08.2024
Document Verification and Admission (1st Round) . : 10.08.2024 to 17.08.2024
2nd Round provisional seat allotment Result publication date : 25.08.2024
Downloading of Allotment order (2nd Round): 25.08.2024 to 02.09.2024
Document Verification and Admission (2nd Round) : 27.08.2024 to 02.09.2024
Document Verification हेतु प्रमाण पत्रों अभिलेखों की सूची (जो लागू हो);
i. (क) मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा का मूल प्रवेश पत्र, मूल अंक पत्र तथा मूल औपबंधिक प्रमाण-पत्र (ख) मूल जाति प्रमाण-पत्र (ग) मूल आवासीय प्रमाण-पत्र (घ) चरित्र प्रमाण-पत्र (ङ) विवरण पुस्तिका के पृष्ठ-1 एवं 2 में वर्णित अन्य प्रमाण-पत्र, जहाँ लागू हों, यथा- Economical Weaker Section (EWS) प्रमाण-पत्र एवं भूतपूर्व सैनिक SMQ हेतु भूतपूर्व सैनिक का प्रमाण-पत्र आदि तथा विकलांगता कोटा DQ हेतु प्रमाण पत्र आदि (विवरण पुस्तिका की कंडिका 7.1 से 7.4 के अनुसार)। आरक्षित कोटि का लाभ लेने वाले प्रत्येक उम्मीदवार के लिए यह आवश्यक है कि वह अपने मूल निवास के अंचलाधिकारी द्वारा निर्गत मूल जाति प्रमाण पत्र साक्षात्कार / पात्रता सत्यापन के समय अवश्य जमा करें।
i. Copy of Aadhar Card.
ii. 6 (Six) copies of the passport size Photograph which was pasted on the Admit Card ITICAT-2024.
iii. Original Admit Card of ITICAT-2024.
iv. Rank Card of ITICAT-2024.
v. Online Counselling हेतु Registration एवं Choice filling करने के उपरांत Choice Slip की प्रति ।
vi. Downloaded print of Online filled Application Form (Part-A & Part-B [Hardcopy]) ITICAT-2024.
vii. Download किये गये Provisional Allotment Order की तीन प्रति ।
viii. The Verification Slip (जाँच-पर्ची) in 2 copies as downloded alongwith Biometric Form in 1 copy साक्षात्कार / Document Verification के समय साथ लाना अनिवार्य है।
Comment