निदेशानुसार सूचित किया जाता है कि स्नातकोत्तर 2024-2026 (CBCS) पाठ्यक्रम के प्रथम सेमेस्टर में सत्र नियमितिकरण एवं नामांकन में शीघ्रता हेतु शेष बचे हुए सीटों पर ऑन स्पॉट नामांकन से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियाँ निम्न प्रकार से हैं-
- 01. पूर्व में आवेदन किये हुए छात्र-छात्राओं के लिए Spot Round में आवेदन करने की तिथि: 30 November 2024 से 03 December 2024
- 02. Spot Round मेधा सूची जारी करने की तिथि: 05/12/24
- 03. महाविद्यालय/विभागों में नामांकन की तिथि: 06/12/24 से 09/12/24
- 04. महाविद्यालय/विभागों से confirmation की तिथि: 10/12/24
नामांकन के समय महाविद्यालय/विभाग द्वारा आवेदकों के प्राप्त अंक, अंक पत्र एवं अन्य अभिलेखों का मिलान UMIS Portal पर दिये गये संबंधित विवरण से किया जाना आवश्यक है। विसंगति की स्थिति में सभी उत्तरदायित्व महाविद्यालय / विभाग का होगा।
उपर्युक्त संदर्भ में यह भी सूचित किया जाता इसके पश्चात् तिथि में किसी भी प्रकार की वृद्धि नहीं है कि नामांकन हेतु यह अंतिम अवसर है। की जायेगी।
सभी महाविद्यालयों/विभागों को सूचित किया जाता है कि अपलोड किये गये अंतिम सूची के आधार पर ही नामांकन सुनिश्चित करना चाहेंगे।
Spot Round के आवेदन हेतु प्रक्रिया- UMIS पोर्टल लिंक स्पॉट अप्लाई Apply ID, Confidential Number डालने के बाद Degree एवं Subject Select करने के बाद submit करें।
Important Links
Online Apply for Spot Admission | Click here |
Whatsapp Channel | Click_Here |
Comment