Graduation Pass Kanya Utthan Yojana Online Apply 2025 स्नातक पास ₹50000 का ऑनलाइन अप्लाई 25 अगस्त से शुरू

Graduation Pass Kanya Utthan Yojana Online Apply 2025
25 अगस्त से मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन शुरू होगा। जिन छात्राओं का रिजल्ट पोर्टल पर अपलोड हो चुका है, वे आवेदन कर पाएंगी और उन्हें ₹50,000 प्रोत्साहन राशि मिलेगी।
Photo of author
 
🕤 Publish on:

Graduation Pass Kanya Utthan Yojana Online Apply 2025

Kanya Utthan Yojana Graduation Pass - Shorts Details Notification

योजना से जुड़ी जानकारी

  • योजना का उद्देश्य: स्नातक पास बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि देना।
  • पोर्टल: सोमवार से पोर्टल खुलेगा, जिसके माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।
  • पात्रता: केवल वही छात्राएं आवेदन कर सकेंगी जिनके रिजल्ट विश्वविद्यालयों/शिक्षण संस्थानों से पोर्टल पर अपलोड हो चुके हैं।
  • रिजल्ट अपलोड: अब तक 5.65 लाख से अधिक छात्राओं के रिजल्ट अपलोड किए जा चुके हैं।
  • आधार सत्यापन और आवश्यक नोटिफिकेशन की प्रक्रिया भी पोर्टल पर होगी।

आंकड़े

  • पिछले सात सालों में 6,63,908 छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दी गई।
  • राशि: ₹50,000 प्रति छात्रा
  • 2021-2024: 1,92,000 छात्राओं को लाभ।
  • 2024-2025: अनुमानित 1,88,341 छात्राएं लाभ लेंगी।

रिजल्ट अपलोड करने वाले विश्वविद्यालय

  • इस वर्ष 5.65 लाख छात्राओं का रिजल्ट अपलोड हुआ।
  • इसमें पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी, मगध यूनिवर्सिटी, एलएनएमयू, बीएनएमयू आदि शामिल हैं।
  • इसके अतिरिक्त इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, विज्ञान संस्थान, रांची विश्वविद्यालय, पटना विश्वविद्यालय आदि के रिजल्ट भी अपलोड किए गए हैं।

👉 सरल शब्दों में:
सोमवार से मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन शुरू होगा। जिन छात्राओं का रिजल्ट पोर्टल पर अपलोड हो चुका है, वे आवेदन कर पाएंगी और उन्हें ₹50,000 प्रोत्साहन राशि मिलेगी।

मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को प्रोत्साहन राशि देने के लिए सोमवार से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए विशेष पोर्टल खोला जा रहा है, जहाँ केवल वही छात्राएं आवेदन कर सकेंगी जिनका रिजल्ट पहले से विश्वविद्यालयों या शिक्षण संस्थानों द्वारा अपलोड कर दिया गया है। अब तक लगभग 5.65 लाख छात्राओं के रिजल्ट पोर्टल पर अपलोड किए जा चुके हैं।

आधार सत्यापन और आवश्यक नोटिफिकेशन की प्रक्रिया भी यहीं पूरी की जाएगी। पिछले सात वर्षों में इस योजना के तहत 6,63,908 छात्राओं को लाभ मिल चुका है और प्रत्येक छात्रा को 50,000 रुपये की राशि दी गई है। वर्ष 2021 से 2024 तक 1,92,000 छात्राओं को यह राशि प्रदान की गई, जबकि 2024-25 में 1,88,341 छात्राओं को इसका लाभ मिलने का अनुमान है।

इस वर्ष विभिन्न विश्वविद्यालयों द्वारा लगभग 5.65 लाख से अधिक छात्राओं के रिजल्ट अपलोड किए गए हैं, जिनमें पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, मगध विश्वविद्यालय, एलएनएमयू, बीएनएमयू सहित कई प्रमुख संस्थान शामिल हैं। इसके अलावा आईआईटी, एनआईटी, पटना विश्वविद्यालय और अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों के रिजल्ट भी अपलोड किए गए हैं।

इस प्रकार योग्य छात्राएं निर्धारित तिथि से पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकती हैं और योजना के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि प्राप्त कर सकती हैं।

Important Date

  • Online Apply Start: 25 August 2025 to 14 September 2025

अभी उसी का अप्लाई होगा जिसका स्नातक का फाइनल डिग्री 1 April 2021 से 31 December 2024 तक हुआ हो। और जिसका नाम लिस्ट में है अभी उसी का ऑनलाइन अप्लाई होगा, लिस्ट में नाम है या नहीं चेक करने के लिंक नीचे लिंक दिया हुआ है।

Important Document

  • Graduation Marksheet
  • Aadhar Card
  • Residence Certificate
  • Mobile Number
  • Email ID
  • Bank Passbook (बैंक खाता आधार से सीडेड और छात्रा के नाम से खुला होना अनिवार्य है)

How to Apply?

Click Here to watch this video

Important Links

Online Apply Click Here || Group
Check your Name in the list Click Here 
How to Check your Name in the List? Click Here
Check Status (After Registration) Click Here 
How to Check Status? Click Here
Login Click Here
Finalize Application Click Here
Get User ID for verified Student
Click Here
Download Residence Certificate Click Here
Check Bank Seeding Status Click Here
Download Notice Click Here
Kanya Utthan Group Join
Contact to admin (Charge Applicable) Call

Social Media 🌏

Join Telegram Channel Join
Join Whatsapp Group Join
Join Whatsapp Channel Follow
Subscribe Youtube Channel Subscribe
Like Facebook Page
Share as Short link

©Copyright 2021 Bihar Study News - All right reserved.