सेंट्रल बैंक से चालान कटवाकर (चालान का फॉर्म माइग्रेशन फॉर्म के साथ कॉलेज में ही मिलेगा)
Purnea University से Migration लेने का प्रोसेस
1. कॉलेज से माइग्रेशन फॉर्म और चलान का फॉर्म लें।
2. उसके बाद माइग्रेशन फॉर्म भरकर कॉलेज से फॉरवर्डिंग करवा लें।
3. अब पूर्णियां विश्वविद्यालय आने का दिन बनाएं। 🤗
4. पूर्णियां विश्वविद्यालय कैंपस में सेंट्रल बैंक है उसमें चलान कटा लें।
5. उसके बाद विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में काउंटर नंबर 3 पर नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट्स के साथ माइग्रेशन फॉर्म जमा कर दें और प्राप्त करने का date पूछ लें।
6. प्राप्त करने की तिथि को विश्वविद्यालय जाकर माइग्रेशन प्राप्त कर लें।
Documents List
a. Migration Form (कॉलेज के प्रिंसिपल से फॉरवर्डिंग करवा के)