Purnea University PG 2nd Sem Exam Programme 2025 pg

Purnea University PG 2nd Sem Exam Programme 2025
pg
Photo of author
 
🕤 Publish on:

Purnea University PG 2nd Sem Exam Programme 2025

Session 2024-26 - Shorts Details Notification

पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया द्वारा स्नातकोत्तर (पीजी) द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा जून 2025 का विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम और परीक्षा केंद्र सूची जारी कर दी गई है। विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग द्वारा 19 जून 2025 को जारी इस अधिसूचना में परीक्षा की तिथि, समय, परीक्षा केंद्र और संबंधित विभागों की जानकारी दी गई है। इससे विश्वविद्यालय के पीजी छात्रों को अपनी परीक्षा की तैयारी में सुविधा होगी और वे निर्धारित तिथि व समय पर परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे।

इस परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 30 जून 2025 से 5 जुलाई 2025 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा प्रतिदिन दो सिटिंग में आयोजित होगी। पहली सिटिंग का समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक और दूसरी सिटिंग का समय दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।

परीक्षा में विषयों को दो ग्रुप में विभाजित किया गया है।
ग्रुप-A में भौतिकी (Physics), रसायन शास्त्र (Chemistry), वनस्पति विज्ञान (Botany), प्राणीशास्त्र (Zoology), गणित (Mathematics), वाणिज्य (Commerce), हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, मैथिली, बंगाली, उर्दू, संगीत (Music) और दर्शनशास्त्र (Philosophy) जैसे विषय शामिल हैं। वहीं,
ग्रुप-B में इतिहास (History), राजनीति विज्ञान (Political Science), समाजशास्त्र (Sociology), मनोविज्ञान (Psychology), भूगोल (Geography), गृह विज्ञान (Home Science) और अर्थशास्त्र (Economics) जैसे विषयों को रखा गया है।

परीक्षा के लिए दो परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं।
पहला केंद्र - Purnea College Purnea जिसमें पीजी विभाग, पूर्णिया यूनिवर्सिटी, पूर्णिया, पूर्णिया महिला महाविद्यालय, पूर्णिया और मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज के विद्यार्थी परीक्षा देंगे।
दूसरा केंद्र - BMT Law College Purnea जिसमें पूर्णिया कॉलेज, डी.एस. कॉलेज कटिहार और अररिया कॉलेज के विद्यार्थी परीक्षा देंगे।

परीक्षा तिथियों की बात करें तो 30 जून को CC-V, 1 जुलाई को CC-VI, 2 जुलाई को CC-VII, 3 जुलाई को CC-VIII, 4 जुलाई को CC-IX और 5 जुलाई को AEC-I पेपर की परीक्षा होगी। दोनों ग्रुप (A और B) के लिए यही पेपर कोड और तिथि निर्धारित की गई है।

परीक्षा विभाग ने सभी संबंधित पीजी विभागाध्यक्षों, कॉलेज प्राचार्यों, शिक्षा विभाग, राजभवन सचिवालय, पुलिस अधीक्षक, जिला पदाधिकारी और अन्य उच्चाधिकारियों को इस सूचना की प्रति भेज दी है। परीक्षा के सफल संचालन हेतु सभी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने-अपने कॉलेज या विश्वविद्यालय की वेबसाइट से परीक्षा तिथि व केंद्र की जानकारी प्राप्त कर लें और समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुँचें। निर्धारित समय से विलंब करने पर परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा के निष्पक्ष और शांतिपूर्ण आयोजन हेतु सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कर दी हैं।

इस तरह पूर्णिया विश्वविद्यालय के पीजी द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए यह परीक्षा कार्यक्रम उनके पाठ्यक्रम पूर्ण करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है।

पूर्णिया विश्वविद्यालय ने पीजी (स्नातकोत्तर) द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा, जून 2025 का परीक्षा कार्यक्रम और परीक्षा केंद्र सूची जारी कर दी है। विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग द्वारा 19 जून 2025 को इस संबंध में आधिकारिक सूचना जारी की गई है।

परीक्षा कार्यक्रम (Programme)

दिनांक 30.06.2025 से 05.07.2025 तक यह परीक्षा दो सिटिंग में आयोजित की जाएगी।

  • सिटिंग-I : 10:00 AM से 01:00 PM

  • सिटिंग-II : 02:00 PM से 05:00 PM

ग्रुप-A में शामिल विषय:
Physics, Chemistry, Botany, Zoology, Mathematics, Commerce, Hindi, English, Sanskrit, Maithili, Bengali, Urdu, Music, Philosophy

ग्रुप-B में शामिल विषय:
History, Political Science, Sociology, Psychology, Geography, Home Science, Economics

परीक्षा केंद्र (Centre List)

  1. 1001 - Purne College, Purnea

    • P.G. Department, Purnea University, Purnea

    • Purnea Mahila Mahavidyalaya, Purnea

    • Marwari College, Kishanganj

  2. 1005 - BMT Law College, Purnea

    • Purnea College, Purnea

    • D.S. College, Katihar

    • Araria College, Araria

परीक्षा तिथि और पेपर कोड

तिथि सिटिंग-I (Group A) सिटिंग-II (Group B)
30.06.2025 CC-V CC-V
01.07.2025 CC-VI CC-VI
02.07.2025 CC-VII CC-VII
03.07.2025 CC-VIII CC-VIII
04.07.2025 CC-IX CC-IX
05.07.2025 AEC-I AEC-I

महत्वपूर्ण जानकारी

  • परीक्षा विभाग ने सभी संबंधित पीजी विभागाध्यक्षों, कॉलेज प्राचार्यों तथा संबंधित पदाधिकारियों को सूचना प्रेषित कर दी है।

  • परीक्षार्थियों को समय पर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित रहना अनिवार्य होगा।

  • परीक्षा 2 सिटिंग में होगी, अतः छात्र-छात्राएं अपनी परीक्षा तिथि और समय का ध्यान रखें।

यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर भी उपलब्ध है।

Important Date

  • Exam Date: 30 June 2025 to 05 July 2025
  • Admit card: 25 June 2025

Important Links

Download Admit Card Click Here
Download Revised Exam Programme & Centre List Click Here
Official Website Click Here

Social Media 🌏

Join Telegram Channel Join
Join Whatsapp Group Join
Join Whatsapp Channel Follow
Subscribe Youtube Channel Subscribe
Like Facebook Page
Share as Short link

Active News

©Copyright 2021 Bihar Study News - All right reserved.