Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2025 Status Check कन्या उत्थान योजना का स्टेटस चेक करें

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2025 Status Check
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना/ मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना का स्टेटस चेक करने का डायरेक्ट लिंक यहाँ पर दिया गया है. वैसे स्टूडेंट्स जिसका पैसा अभी तक नहीं आया है या एप्लीकेशन स्टेटस में ready for payment नहीं दिखा रहा है वो यहाँ से अपना स्टेटस चेक करें।
Photo of author
 
🕤 Publish on:

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2025 Status Check

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2025 - Shorts Details Notification

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2025 Status And Name Check

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2025 Status Check करने के लिए step by step जानकारी दी गई। आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें और इसे शेयर जरूर करें। 

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना स्नातक, मैट्रिक और इंटर 2025 स्टेटस चेक करने के लिए आर्टिकल के अंत में डायरेक्ट लिंक दिया गया है। इसके अलावा आप मेधा सॉफ्ट के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर देख सकते हैं।

बिहार सरकार द्वारा बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएँ चलाई जाती हैं, जिनमें से एक सबसे महत्वपूर्ण योजना है मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana)। इस योजना के तहत स्नातक, मैट्रिक और इंटर पास करने वाली छात्राओं को आर्थिक सहायता दी जाती है ताकि वे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें और आत्मनिर्भर बन सकें। वर्ष 2025 में भी इस योजना का लाभ बड़ी संख्या में छात्राओं को दिया जा रहा है। आइए विस्तार से जानते हैं कि यह योजना क्या है, इसमें आवेदन और स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया क्या है।

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2025 का उद्देश्य

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का मुख्य उद्देश्य बिहार की बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन देना और आर्थिक तंगी के कारण उनकी पढ़ाई बाधित न हो, यह सुनिश्चित करना है। सरकार चाहती है कि हर बेटी पढ़े, आगे बढ़े और समाज में सम्मान के साथ अपनी पहचान बना सके।

कन्या उत्थान योजना 2025 

इस योजना के अंतर्गत सरकार विभिन्न स्तरों पर छात्राओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान करती है –

1. मैट्रिक (10वीं) पास छात्र -  छात्राओं को: ₹10,000 की आर्थिक सहायता।

2. इंटरमीडिएट (12वीं) पास छात्राओं को: ₹25,000 की आर्थिक सहायता।

3. स्नातक (Graduation) पास छात्राओं को: ₹50,000 की प्रोत्साहन राशि।

यह राशि सीधे लाभार्थी छात्रा के बैंक खाते में DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से भेजी जाती है। यदि आपका आधार Seeded नहीं है तो आप उसे आधार seeded करवा लें।

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2025 Eligibility Criteria 

  • इस योजना का लाभ केवल उन्हीं छात्राओं को मिलेगा जो –
  • बिहार की मूल निवासी हों।
  • सरकारी/मान्यता प्राप्त विद्यालय या विश्वविद्यालय से पढ़ाई पूरी की हों।
  • अविवाहित या विवाहित दोनों ही छात्राएँ आवेदन कर सकती हैं।
  • उनके पास सक्रिय बैंक खाता और आधार कार्ड होना अनिवार्य है। 

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2025 Status Check 

अगर आपने आवेदन कर दिया है और जानना चाहते हैं कि आपका नाम सूची में आया है या नहीं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें –

  • आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।
  • "View Application Status" या "Payment Status" वाले सेक्शन पर क्लिक करें।
  • यहाँ पर आपसे Registration Number / Acknowledgement Number और जन्मतिथि पूछी जाएगी।
  • जानकारी भरते ही आपका स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • अगर आपका नाम लिस्ट में है तो "Approved" दिखेगा।
  • राशि ट्रांसफर होने पर "Payment Done" या "Credited to Bank Account" लिखा मिलेगा।
  • जिन छात्राओं का नाम अभी लिस्ट में नहीं आया है, उन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा क्योंकि भुगतान किस्तों में किया जाता है। 

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2025 Finalize Documents 

  • आधार कार्ड
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र (मैट्रिक/इंटर/स्नातक मार्कशीट और सर्टिफिकेट) 
  • मोबाइल नंबर 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • रजिस्ट्रेशन कार्ड

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2025 के फायदे

  • गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों की बेटियों को शिक्षा जारी रखने का अवसर।
  • लड़कियों में आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास का विकास।
  • समाज में लैंगिक समानता को बढ़ावा।
  • उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाली बालिकाओं की संख्या में वृद्धि।

निष्कर्ष

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना स्नातक, मैट्रिक और इंटर 2025 बिहार सरकार की एक ऐतिहासिक पहल है जो बेटियों के लिए शिक्षा की राह आसान बनाती है। यदि आपने परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है, तो इस योजना का लाभ जरूर उठाएं। आवेदन करने के बाद स्टेटस और नाम चेक करना न भूलें ताकि समय पर आपको प्रोत्साहन राशि मिल सके। यह योजना केवल आर्थिक सहयोग ही नहीं, बल्कि बेटियों के सपनों को उड़ान देने का माध्यम भी है। 

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2025 से जुड़े जानकारी

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2025 के status में यदि अभी किसी भी कारण से आपका application pending दिखा रहा है या Aadhar validate pending , Residence application pending या Name mismatch etc दिख रहा है और आप अपने आवेदन का finalize सफलतापूर्वक नहीं कर पा रहे हैं। तो आप नीचे दिए गए कांटेक्ट नंबर के जरिए हमसे संपर्क कर सकते हैं। आपकी सहायता की जाएगी। आपको यह निर्देश दिया जाएगा कि आप अपने आवेदन को अंतिम रूप कैसे दे सकते हैं। 

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना स्नातक, मैट्रिक और इंटर 2025 का फाइनलाइज (Finalize) करने की प्रक्रिया इस तरह है 

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2025 Finalize Kaise Kare 

  • भरे हुए आवेदन फॉर्म को ध्यान से जांचें (नाम, जन्मतिथि, आधार नंबर, मार्कशीट की जानकारी आदि)
  • अगर सभी जानकारी सही है, तो नीचे दिए गए Finalize Application बटन पर क्लिक करें।
  • Finalize करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।
  • OTP डालकर कन्फर्म करें।
  • अब आपका आवेदन “Final Submitted” हो जाएगा और आप उसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
  • Mukhymantri Kanya Uthan GraduateYojana 2025 Finalize करने के बाद
  • फॉर्म में कोई एडिट नहीं किया जा सकता।
  • आपको एक Acknowledgement Slip / Receipt मिलेगी।
  • इसी Slip से आप बाद में स्टेट नाम & चेक कर सकते हैं। 

Highlights :- Finalize करने से पहले आधार नंबर को seeded जरूर कर लें, वरना राशि आपके खाते में ट्रांसफर नहीं होगी। बहुत सारे कैंडिडेट को बिहार गवर्नमेंट से finalize करने के लिए डायरेक्ट जानकारी मिली थी। इसके अलावा जिस भी बच्चों को कोई मैसेज नहीं आया है , उन्हें घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। किसी - किसी विद्यार्थी का जिसका आवेदन सही से हुआ है , उसका ऑटोमेटिक फाइनलाइज हो गया है और जिसका नहीं हुआ है उसके लिए फाइनलाइज का ऑप्शन दिया गया है , वे अपने आवेदन को फाइनलाइज कर लें। 

सभी जानकारी को समय-समय पर प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए व्हाट्सएप पर टेलीग्राम लिंक को ज्वाइन करें तथा शेयर करें।

Important Link

Check Status (Graduation) Click Here || Link 2 || Link 3
Aadhaar Seeding खुद से कैसे करें
Click Here
Join WhatsApp Group Join
Check Bank Seeding Status Click Here
Kanya Utthan Group Join
Graduation Click Here
Inter Click Here
Matric Click Here
Check Your Name in the Portal (Graduation) Click Here
Official Link Click Here
Contact For Help 7979700192

Social Media 🌏

Join Telegram Channel Join
Join Whatsapp Group Join
Join Whatsapp Channel Follow
Subscribe Youtube Channel Subscribe
Like Facebook Page
Share as Short link

Related News

©Copyright 2021 Bihar Study News - All right reserved.